रेवाड़ी। रेवाडी वासियो के लिए बडी राहत की खबर है। गांव मामडिया आसमपुर और प्राणपुरा में जलघर बनाया जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जलघर बनाने के लिए करीब 16 करोड़ 92 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इन दोनों जलघरों में नहर से पानी की आपूर्ति की जाएगी।क्षत्रिय युवक संघ संस्थापक पूज्य तन सिंह जैसे भामाशाह विरले ही पैदा होते है
जलघर के लिए लंबे समय से ग्रामीणों की तरफ से मांग की जा रही थी। कई बार स्थिति इस प्रकार की होती है कि बहुत ही कम समय के लिए पानी मिलता है। ऐसे में काफी समस्या होती है। ऐसे में पानी की जरूरत पूरी नहीं हो पाती है। जलघर बनने के बाद लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी। साथ ही महिलाओं को भी तमाम समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।Rewari: मोनू दलाल ने की सीए परीक्षा उर्तीण
बता दे कि ग्रामीणों की ओर से लंबे समय से जलघर की मांग की जा रही थी। क्योंकि कई बार सप्लाई का पानी पीने लायक नहीं होता है। इससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर जलघर बनता है तो ग्रामीणों की पानी संबंधी समस्या दूर हो जाएगी।
राशनिंग से मिलेगी छुटकारा
क्योंकि शहर से सटे गांव भगवानपुर की पंचायत ने जनस्वास्थ्य विभाग को 10 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव पास कर दिया है। इससे पहले गांव चांदावास में वाटर टैंक बनाने के लिए लंबे समय तक बात चलीए मगर प्रक्रिया सफल नहीं हो पाई। उसके बाद गांव भगवानपुर में वाटर टैंक के लिए जमीन की मांग पंचायत से की गई। मुख्यालय से मंजूरी मिलते ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
टैंडर प्रकिया शुरू: गांव मामडिया आसमपुर और प्राणपुरा में एक.एक वाटर टैंक बनेगा। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। .प्रवीणए जेई, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग।