Vipin Yadav martyred in Leh: हरियाणा का लाल विपिन यादव लेह में शहीद, राजकीय सम्मान के होगा अंतिम संस्कार

हरियाणा: सुनील चौहान। लेह में हरियाणा का जवान विपिन यादव शहीद हो गया। विपिन यादव (Vipin Yadav) नांगल चौधरी हल्के के गांव कमानिया के रहने वाले थे। करी। 24 वर्षीय विपिन यादव चार साल पहले ही सेना में शामिल हुए थे। विपिन यादव 3 इन्फेंट्री सिगनल में सिपाही (Soldier in the 3rd Infantry Signal) के पद पर लेह लद्दाख में तैनात थे जहां ड्यूटी के दौरान वे वीरगति को प्राप्त हुए.

शहीद विपिन यादव का पार्थिव शरीर सोमवार को पैतृक गांव पहुंचेगा. वहीं उनके शहीद होने की खबर सुनकर पूरे गांव में गमगीन माहौल है. सभी लोग अपने लाल के अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं. शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचने पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

शहीद का भाई और पिता भी सेना में:
शहीद विपिन के पिता और बड़े भाई भी सेना में हैं. शहीद विपिन अपने पीछे एक साल का बेटा और पत्नी छोड़ गए हैं. उनके अंतिम संस्कार में शस्त्र सलामी के लिए सेना की टुकड़ी भी गांव पहुंचेगी. वहीं ग्रामीणों ने सरकार से शहीद के नाम से गांव के स्कूल का नाम करने की मांग की है.

सीएम खट्टर ने जताया शोक:
वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के लाल विपिन यादक के शहीद होने पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा कि मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए नांगल चौधरी हल्के के गांव कमानिया निवासी, हरियाणा के वीर सपूत विपिन यादव को विनम्र श्रद्धांजलि. प्रभु उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें. दुःख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदना उनके परिजनों के संग

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button