BREAKING NEWSGURUGRAMHARYANA

Haryana : तीन माह बाद नूंह में फिर से हुई हिंसा, तनाव के चलते तैनात किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट

बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा फिर हुई ताजा, विशेष समुदाय की दंबगता
हरियाणा: हरियाणा के नूंह में एक बार फिर हिंसा हो गई है। इसी के चलते बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई की याद का ताजा कर दिया है। एक बार फिर विशेष समुदाय की दंबगता ने हिंदू समाज को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।Missing: धारूहेडा से रेवाडी स्कूल गया छात्र गायब

महिलाओं पर पथराव: कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर पथराव कर दिया गया है। इसी के चलते मेवात में एक बार फिर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस और प्रशासन ने एतिहातन जिले में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए है।

शुक्रवार को जुम्मे की नमाज होने के कारण जिलाधीश (DC) धीरेंद्र खड़गटा ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(।) और 23(II) के तहत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।Rewari: पिस्टल प्वाईंट पर Lift लेकर Highway Dharuhera में कार लूटी, दो को दबोचा, कार व पिस्तोल बरामद

BIJLI BIL
Haryana : इन उपभोक्ताओं के कटेंगे कनैक्शन, भले ही क्यों ने भरा हो बिल, जानिए क्या है वजह

दोबारा फिर हुई हिंसा: इससे पहले 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा फैल गई थी। जिसमें होमगार्ड के 2 जवानों सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी। साढ़े 3 माह के भीतर ये दूसरी बार है, जब नूंह के अंदर इस तरह तनाव की स्थिति बनी।

सैकड़ों गाड़ियां फूंक दी गई थी। कई दिनों तक जिले में इंटरनेट बंद रहने के साथ ही कर्फ्यू लगाना पड़ा था। गुरुवार की रात एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की और कथित तौर पर मस्जिद से महिलाओं पर पथराव किया, जिसमें 9 महिलाओं को चोटें आई।

नूंह मे फोस तैनात: हिंसा के चलते तनाब बना हुाआ है। बता दे कि ये सभी महिलाएं हिंदू रीति रिवाज के अनुसार, लड़का होने पर शहर के अंदर कुआं पूजन के लिए जा रही थी। घटना रात करीब 8:20 बजे शहर की एक मस्जिद के बिल्कुल पास हुई। महिलाएं जब वहां पहुंची तो उन पर पथराव कर दिया गया।

TRAIN
Indian Railway: हरियाणा से दिल्ली व चंडीगढ के लिए चलेगी दो ट्रेन, सांसद नवीन जिंदल के प्रयास लाए रंग

प्रशासन के अलावा पुलिस की तरफ से भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी की गई है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इसके अलावा गुरुवार की रात जहां पर पथराव की घटना हुई उसके आसपास भी बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।Rewari: पिस्टल प्वाईंट पर Lift लेकर Highway Dharuhera में कार लूटी, दो को दबोचा, कार व पिस्तोल बरामद

 

यहां तैनात किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट

BREAKING NEWS
Haryana News: शमशान घाट में हुआ ऐसा काम, शव छोडकर भागे लोग

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी इंडरी राजेश टीवाना को रोजकामेव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में, सिटी नूंह क्षेत्र में तहसीलदार नूंह तरुण प्रकाश, सदर नूंह क्षेत्र में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नूंह कुलजीत सिंह, सिटी तावडू क्षेत्र में तहसीलदार तावडू प्रदीप देशवाल, सदर तावडू में पीडब्लूडी बीएंडआर के सब डिविजनल इंजीनियर तपेश कुमार ड्यूटी, पिनांगवा क्षेत्र में पब्लिक हेल्थ पुन्हाना के सब डिविजनल इंजीनियर सुमित वर्मा, बिछोर क्षेत्र में पब्लिक हेल्थ पुन्हाना के सब डिविजनल इंजीनियर त्रिलोक मंगला, नगीना क्षेत्र में नायब तहसीलदार नगीना जयवीर सिंह, फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी फिरोजपुर झिरका करतार सिंह, पुन्हाना पुलिस स्टेशन क्षेत्र में नायब तहसीलदार पुन्हाना गीताराम ड्यूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। नूंह, तावडू, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना के एसडीएम अपने-अपने खंड में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ओवरऑल इंचार्ज होंगे।

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button