रेवाड़ी के खोल ब्लॉक के गांव प्राणपुरा में शराब का ठेका खोलने का ग्रामीणों ने किया विरोध
Rewari: हरियाणा में आबकारी विभाग कमाई में लालच में जगह जगह ठेके खोलने की अनुमति दे देता है। रेवाड़ी के खोल ब्लॉक के गांव प्राणपुरा में शराब का ठेका खोलने को लेकर शुक्रवार को सडकी अगुवाई में प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं जम कर नारेबाजी भी की।
ज्ञापन देकर दी चेतावनी: मनमर्जी से शराब ठेका खोलने को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों का कहना है ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे आबादी के समीप शराब का ठेका खोलने की तैयारी की जा रही हैं। यहां पर खोले जा रहे शराब के ठेके के विरोध में ग्रामीणों पेन जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा को एक ज्ञापन सौंपकर शराब ठेका नही खोलने की मांग की है। इतना ही नहीं चेतावनी दी है अगर सुनवाई नही की तो वे धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगें।
सरपंच रेणु बाला ने बताया कि हमारे गांव में पहले शराब ठेका नही था । जिस स्थान पर ठेका बनाया जा रहा है वहां गांव स्कूल और प्राचीन मंदिर बना हुआ हैं। शराब ठेका खुलने से गांव की महिलाओं और स्कूल जाने वाली बेटियों को भी काफी परेशानी झेलनी पडेगी।
ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि उनके गांव में शराब ठेका ना खोला जाए। गांव में पहले शराब का ठेका नही था तो अब क्यों खोला जा रहा हैं। पंचायत की ओर से कोई अनुमति नहीं देने के बावजूद जबदस्ती विभाग ठेका खुलवा रहा है।