HARYANA
Vigilance Raid: चंडीगढ़ में पू्र्व अकाली नेता के घर विजिलेंस की रेड, 12 घंटे पहले ही भाजपा जॉइन की
Vigilance Raid: पंजाब के चरà¥à¤šà¤¿à¤¤ रियल à¤à¤¸à¥à¤Ÿà¥‡à¤Ÿ कारोबारी व पूरà¥à¤µ अकाल दल नेता रंजीत सिंह गिल के घर शनिवार को विजिलेंस बà¥à¤¯à¥‚रो ने रेड मारी।

Vigilance Raid: पंजाब के चर्चित रियल एस्टेट कारोबारी व पूर्व अकाल दल नेता रंजीत सिंह गिल के घर शनिवार को विजिलेंस ब्यूरो ने रेड मारी। यह कार्रवाई तब सु्र्खियों में आ गई जब पता चला कि गिल ने सिर्फ 12 घंटे पहले ही बीजेपी की सदस्यता ली थी।
गिल ने शु्क्रवारी शाम हरियाणा के सीएम सैनी के सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जॉइन की थी। उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व और पार्टी की नीतियों में विश्वास जताते हुए कहा था कि वे पंजाब में भाजपा को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।
रेड की टाइमिंग को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है। हालांकि, अब तक विजिलेंस विभाग ने छापे को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।