Vigilance Raid: विजिलेंस टीम की ओर से की जा रही छापेमारी के बावजूद रिश्वतश्खोरी नहीं रूक रही है। फतेहाबाद Vigilance Raid ने बुधवार को मार्किट कमेटी कार्यालय में छापेमारी कर मण्डी सुपरवाइजर मदन सिंह को बीज फैक्ट्री के मालिक से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे काबू किया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
निरीक्ष्ण कर मांगी रिश्वत: सुरेन्द्र ने कहा था कि उसकी गांव भूथनकलां में कृषक सीड्स के नाम Vigilance Raid: से फैक्टरी है, जिसमें प्रदीप कुमार भी उसका पार्टनर है। फैक्ट्री में बीज तैयार किए जाते हैं और इसके लिए उसने हरियाणा सरकार से लाइसेंस भी लिया हुआ है। मार्किट कमेटी सुपरवाइजर उससे दो लाख रूप्ए मांग रहा है। वह कह रहा है अगर नही दिए तो लाइसेंस केसिल कर दूंगा। विजिलेंस के डीएसपी राकेश मलिक ने बताया कि इस बारे भिरड़ाना निवासी सुरेन्द्र प्रकाश ने विजीलेंस को शिकायत दर्ज करवाई थी।
लाईसेंस कंसिल करने की धमकी: सुरेन्द्र प्रकाश ने बताया कि कुछ समय पहले मार्केट कमेटी मंडी सुपरवाइजर मदन सिंह ने उसकी फैक्ट्री का निरीक्षण किया और अनियमितताएं बताते हुए दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की। इस पर उसने रिश्वत देने से इंकार कर दिया था।
रगें हाथ काबू: रिश्वत न देने पर मदन सिंह ने फैक्ट्री में स्टॉक कम दिखाकर उसका लाइसेंस कैंसिल करवाने की धमकी दी। विजीलेंस को दी शिकायत में सुरेन्द्र ने बताया कि इसके बाद भी मंडी सुपरवाइजर उसे लगातार फोन कर पैसों की मांग करता रहा। कुछ दिन पहले वे उसके कार्यालय में गए जहां उसने 40 हजार रुपये रिश्वत मांगी तो 30 हजार में सौदा तय हो गया।