Haryana Political News: पूर्व CM OP चौटाला को विजिलेंस की क्लीनचिट, जानिए क्या था आरोप

OP CHOUTALA

हरियाणा: हरियाणा लोक सेवा आयोग की 2001 व 2004 की विवादित भर्ती में विजिलेंस ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को क्लीनचिट दी है। विजिलेंस की जांच में अभी तक भर्ती को लेकर कोई ऐसा सबूत नही मिला है जिससे उसे दोषी ठहराया जा सके।Haryana News: संगवाडी पंचायत की पहल: नकल रोकने के गांव में बनाई संयुक्त कमेटी

हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने माननीयों पर लंबित मामलों को लेकर हाईकोर्ट द्वारा लिए गए संज्ञान मामले में हलफनामे के माध्यम से हाईकोर्ट को दी है।

 

बता दे कि हरियाणा की 2001 व 2004 की हई भर्ती में गडबडी को लेकर पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला पर आरोप लगाए थे। इसी को ले​कर विजीलेंस से जांच की जा र​ही थी।

Rewari Crime: रिश्वत लेते हुए GST Inspector रंगे हाथों गिरफ्तार
ओम प्रकाश चौटाला को हरियाणा के डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा हाईकोर्ट में सौंपे गए हलफनामे से बड़ी राहत मिल गई है। अग्रवाल ने अपने हलफनामे में हाईकोर्ट को बतया कि इस भर्ती से जुड़े विवाद की जांच विजिलेंस कर रही है ।

एचपीएससी ने आरोपियों अधिकारियों पर केस चलाने के लिए 13 फरवरी को आवश्यक मंजूरियां भी दे दी हैं। हालांकि अभी तक की जांच में डायरेक्टर विजिलेंस ब्यूरो के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की कोई फाल्ट नहीं मिला है।