मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

VIDEO: जब Khali को आया गुस्सा, कॉमेडियन के साथ….

On: April 5, 2024 6:08 PM
Follow Us:

Angry Khali Video: द ग्रेट खली ने ‘मैडनेस मचाएंगे’ शो में ऐसा बवाल काट दिया कि वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है. इस शो में खली (Khali) और टीवी के कई सितारे बतौर गेस्ट आए थे. लेकिन शो में कॉमेडियन ने खली के साथ ऐसा मजाक कर दिया जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.

Khali को क्यों आया गुस्सा?

फिर क्या, खली गुस्से में इतना तिलमिला गए कि कॉमेडियन को उठा-उठाकर ऐसा पटका कि वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. फिर क्या हुआ देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें  Rewari News: र्चिंतन की बजाय निजचिंतन पर ध्यान दे : CDPO

 

https://www.youtube.com/watch?v=O1vkNZcI6qs&t=5s

 

खली उठते हैं और सामने रखी टेबल पर पैर मारते हैं. इसके बाद वो बाकी सामान फेंकना शुरू कर देते हैं. इसके बाद गुस्से में सिद्धार्थ के पास आते हैं और कहते हैं- ‘बोलो कितने अंडे चाहिए. खली ये कहते हैं सिद्धार्थ के बाल खींचते हुए उसे जमीन पर पटक देते हैं. बस ये करते ही सन्नाटा छा जाता है.

 

‘ ये देखकर शो में मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं. यहां तक कि शो में मौजूद हुमा कुरैशी के चेहरे का रंग उड़ जाता है. अब ये तो शो देखने पर ही पता चलेगा कि ये शो का एक हिस्सा है या फिर खली सही में गुस्से में तिलमिला गए थे.’ आपको बता दें, ‘मैडनेस मचाएंगे’ शो शनिवार और रविवार रात साढ़े नौ बजे सोनी टीवी पर आता है.

यह भी पढ़ें  Haryana news : हरियाणा के इस जिले में बनेगा इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, लोगों को मिलेगा रोजगार

‘मैडनेस मचाएंगे’ (Madness Stage) शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में आप देखेंगे कि कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर खली का मजाक उड़ाते हैं. कॉमेडियन खली का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं- ‘खली तो अंडे खाने के इतने शौकीन थे कि मुर्गियों में भी दहशत थी.

 

एक मुर्गी तो डर के मारे भैंस का कॉस्ट्यूम पहनकर बाहर निकली. लेकिन उसे ये नहीं पता था कि ये दूध के भी शौकीन हैं. इन्होंने अंडे निकालना शुरू किया तो मुर्गी ने अंडे दे दिए.’ पहले तो खली आराम से बैठकर सुनते रहते हैं लेकिन बाद में वो इतने ज्यादा गुस्से में आ जाते हैं कि स्टेज पर आ जाते हैं.

यह भी पढ़ें  Bhiwadi News: आखिर कब ​मिलेगी भिवाड़ी के रसायनयुक्त पानी से राहत

 

 

 

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now