हरियाणा में मामा ने दिया 1 करोड़ का शगुन, 500-500 नोटों की गडि्डयों का लगाया ढेर
Video Viral : मामा ने जब भात की रस्म में 500-500 के नोटों की गडि्डयां निकालनी शुरू की तो वहां समारोह में मौजूद सभी लोग दंग रह गए। ओमप्रकाश ने अपनी दोनों भांजियों की शादी में पूरे एक करोड़ 11 लाख 151 रुपए कैश के अलावा सोना और चांदी शगुन के तौर पर दी।
भात की हो रही चर्चाएं, Video Viral
बता दे कि झज्जर जिले के गांव सिकंदरपुर में अपनी भांजियों की शादी में रेवाड़ी से पहुंचे मामा ने 1 करोड़ 11 लाख रुपए कैश का भात भरा है। इतना ही नहीं 15 तोला सोना और आधा किलो चांदी भी दी।
Hero Splendor Electric Bike : जल्द होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स ?
गांव सिकंदरपुर में सतगुरुदास की बेटी शिवानी और शीतल की शादी थी। उनकी शादी पानीपत के गांव बापौली में हुई है। शादी से कुछ घंटे पहले भात की रस्म अदा की गई। इसमें बेटियों के मामा रेवाड़ी जिले के गांव मुंडनवास निवासी ओमप्रकाश और देवी सिंह रावत भात लेकर पहुंचे।
पहले भी भरा जा चुका ऐसा ही भात Video Viral
पिछले साल नवंबर 2023 में गांव आसलवास निवासी सतबीर ने भी इसी तरह का भात भरा था। सटे पदैयावास में रहने वाली अपनी बहन के घर एक करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 रुपए कैश भात में दिए थे। उसकी वीडियो भी काफी वायरल हुई थी।