भरतपुर: हरियाणा के लोहारू मे बोलेरो मे मिले दो शवो को लेकर राजस्थान पुलिस व बजरंग दल आमने सामने आ गए है। अब भरतपुर के गोपालगढ़ थाने के एसएचओ राम नरेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने से मामला ओर भी पेचिंदा हो गया है।DC ने Rewari में रूकवाया अवैध निर्माण
तीन दिन पहले का है वीडियो: जो वीडियो आजकल वायरल हो रहा है वह वीडियो 3 दिन पहले का है। यह एक चैनल का स्टिंग ऑपरेशन था। जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। एसएचओ ऑफ द रिकॉर्ड रिपोर्टर से कह रहे हैं कि जुनैद की 5 मामलों में तलाश थी।
Bhiwani murder: राजस्थान पुलिस व बजरंग दल आमने सामने, हथीन में 22 को होगी महापंचायत
सबूत मिटाने के लिए किया ऐसा: गोपालगढ़ थाना एसएचओ राम नरेश का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है, जिसमें वे जुनैद और नासिर हत्याकांड को लेकर कई खुलासे कर रहे हैं।
केस की जांच कर रहे एसएचओ राम नरेश यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि कथित गौ-रक्षकों ने सबूत मिटाने के लिए नासिर और जुनैद को बोलेरो में बैठाकर जला दिया था।