मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rajasthan Election: वसुंधरा राजे के खास नरपत सिंह का टिकट कटा, BJP ने जारी ही पहली लिस्ट

On: October 9, 2023 7:31 PM
Follow Us:

राजस्थान: राजस्थान में की 200 विधानसभा सीटों पर होने चुनाव होने है। सोमवार को चुनाव आयोग ने चुनावो की घोषण कर दी है। इसी के साथ ही बीजेपी ने राजस्थान में पहली लिस्ट जारी कर दी है।

बीजेपी ने 41 उम्मीदवारों लिस्ट जारी
सोमवार को बीजेपी ने राजस्थान के सात सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी ने वसुंधरा राजे के खास नरपत सिंह राजवी का टिकट काटकर विद्याधर नगर को दे दिया है।

ELECTION

बीजेपी ने सांसद दिया कुमारी को विद्याधरनगर, राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, बीजेपी सांसद भगीरथ चौधरी, बीजेपी सांसद बालकनाथ, बीजेपी सांसद नरेंद्र कुमार, बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर को झोटवाड़ा से और बीजेपी सांसद देव जी पटेल की टिकट दिया है।Rewari: कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले वारदात के तीन घंटे बाद ही दबोचे

यह भी पढ़ें  Kosli News: गूगोढ स्कूल का शहीद एल.डी, लखपत सिंह के नाम किया नामकरण

वहीं डूंगरपुर से बंसीलाल कटारा को, सागवाडा से शंकर डेचा को, चोरासी से सुशील कटारा को, बागीदौरा से कृष्णा कटारा को, कुशलगढ़ से भीमाभाई डामोर को, माण्डल से उदयलाल भडाणा को, सहाडा से लादूलाल पितलिया को चुनावी मैदान में उतारा है.

राजस्थान के गंगानगर से जयदीप बिहाणी को, भादरा से संजीव बेनीवाल को, डूंगरपुर से ताराचंद सारस्वत को, सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल को, झुंझुनूं से बब्लू चौधरी को, मंडावा से नरेंद्र कुमार को, नवलगढ़ से विक्रम सिंह जाखल को,बीजेपी ने वैर (अजा) से बहादुर सिंह कोली को, हिण्डौन (अजा) से राजकुमारी जाटव को, सपोटरा से हंसराज मीणा को टिकट मिलाहरियाणा सरकार बडा फैसला: भ्रूण हत्या रोकने के लिए मुखबिरी पर मिलेगा एक लाख का इनाम

यह भी पढ़ें  Hero Splendor के नए लुक ने मचाया तहलका, बजाज व होंडा के पास नहीं है इसका कोई तोड

उदयपुरवाटी से सुभकरण चौधरी को, फतेहपुर से श्रवण चौधरी, लक्ष्मणगढ़ से सुभाष मेहरिया को, दांता रामगढ़ से गजानंद कुमावत को, किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी, केकड़ी से शत्रुघन गौतम को, बिलाडा से र्जुनलाल गर्ग को, बायतू से बालाराम मूंढ़ को, सांचोर से देवजी पटेल को, खेरवाड़ा से नानालाल आहरी को

बांदीकुई से भागचंद डाकरा को, लालसोट से रामबिलास मीणा को, बामनवास से राजेंन्द्र मीणा को, सवाई माधोपुर से डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को, देवली- उनिअरा से विजय बैंसला को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: रेवाड़ी से विवाहिता 9.30 लाख रुपए Cash व 3.50 लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now