मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Vande Bharat: हरियाणा वासियों की बल्ले बल्ले, अब श्रीनगर तक चलेगी वंदे भारत, पीएम मोदी दिखाएगें इस दिन झंडी

On: February 16, 2025 10:00 AM
Follow Us:

Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही कटरा-श्रीनगर के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन देश के कठिनतम रेल मार्ग पर चलेगी, जिससे यात्रियों को बहुत लाभ मिलेगा। आठ कोचों वाली दो वंदे भारत ट्रेनों के रैक पहले ही कटरा और श्रीनगर रेलवे स्टेशनों पर भेजे जा चुके हैं। जल्द ही इन ट्रेनों को यात्रियों के लिए शुरू किया जाएगा।

क्या है इस ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएं: बता दे कि इस ट्रेन में एयर-कंडीशन्ड डिब्बे होंगे और यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा।

यह भी पढ़ें  Rewari News: फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर बदमाशो ने नकदी, मोबाइल व कार छीनी, दो किलोमीटर दूर कार लवारिश बरामद

 

17 फरवरी को मिल सकता है हरी झंडी

संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इसके बाद यात्री कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन की तेज और आरामदायक सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस ट्रेन का उद्घाटन कर सकते हैं। जैसे ही पीएम मोदी की ओर से तारीख तय होगी, रेलवे इसकी आधिकारिक घोषणा कर देगा।

हरियाणा वासियों की बल्ले बल्ले: वंदे भारत ट्रेन के श्रीनगर तक शुरू होने से हरियाणा के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन अंबाला कैंट में रुकेगी। इससे हरियाणा के लोग आसानी से ट्रेन पकड़कर श्रीनगर का सफर कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें  Weather Update: IMD की चेतावनी: Delhi-NCR और इन राज्यों में होगी अंधड के साथ बारिश

इस ट्रेन में केवल शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। भोजन की जिम्मेदारी भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) को सौंपी गई है। इसके लिए IRCTC ने पहले ही टेंडर आवंटित कर दिया है।

अंबाला के यात्रियों के लिए बड़ी सौगात

अंबाला के यात्रियों के लिए यह एक बहुत बड़ी सुविधा होगी। अब तक अंबाला से श्रीनगर जाने के लिए बस या ट्रेन से कटरा जाकर फिर आगे का सफर करना पड़ता था। लेकिन अब यहां से वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिलने से सफर तेज, आसान और सुविधाजनक हो जाएगा।

यह भी पढ़ें  हरियाणा बोर्ड की 10वीं, 12वीं ओपन परीक्षा अक्टूबर से, यहां पढिए नई गाइडलाइन व डेटशीट

 

वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से कटरा-श्रीनगर का सफर और भी आसान होगा। यह ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 फरवरी को हरी झंडी मिलने के बाद औपचारिक रूप से शुरू हो सकती है। इससे हरियाणा के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी, क्योंकि ट्रेन अंबाला कैंट में रुकेगी।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now