दिल्ली-अजमेर के बीच कल चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, रेवाडी वासियो को झटका, पीएम मोदी करेंगे शुरुआत

BANDE BHRAT TRAIN

दिल्ली: देश में एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली-अजमेर के बीच बुधवार से शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को वर्चुअल माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत करेंगे।

रेवाडी में नहीं होगा ठवराव: दिल्ली-जयपुर के बीच पड़ने वाले सबसे बड़े जंक्शन रेवाड़ी में इस ट्रेन का ठहराव नहीं होगा। हालांकि शुभारंभ वाले दिन इसका ठहराव इन तीन स्टेशन के अलावा रेवाड़ी, पटौदी व खैरथल में भी होगा।

इन दिन से होगा नियमित संचालन
13 अप्रैल से ट्रेन का नियमित संचालक होगा। ट्रेन के ठहराव का शेड्यूल भी रेलवे की तरफ से जारी कर दिया गया है, जिसमें दिल्ली के बाद गुरुग्राम, अलवर व जयपुर में ही इसका ठहराव होगा।

पहले दिन सभी स्टेशन पर रूकेगी ट्रेन
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, वंदे भारत का संचालन शेड्यूल आ गया है। इसका संचालक 12 अप्रैल से शुरू होगा। हालांकि रेवाड़ी में ठहराव को लेकर बोर्ड की तरफ से मंजूरी नहीं दी गई है।

दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच चलेगी ट्रेन

12 अप्रैल को शुभारंभ वाले दिन यह ट्रेन जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच ही चलेगी। इस दिन इसमें सिर्फ रेलमंत्री के अलावा रेल अधिकारी की यात्रा करेंगे।

रेलवे की तरफ से पहले अजमेर-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से किया जाना था, लेकिन देर शाम जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, अब ट्रेन दिल्ली कैंट स्टेशन से अजमेर के बीच चलेगी।