रेवाड़ी: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर रेवाड़ी पहुंचे। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में हमारी और ज्यादा मजबूती होगी। चौटाला ने 2024 में गठबंधन या अलग चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि ये तो भविष्य के गर्भ में हैं, लेकिन तैयारी करना कोई गलत बात नहीं है।
जजपा कर रही पूरी तैयारी: उन्होंने कहा आगे क्या होगा यह तो समय भी बताएगा। भाजपा भी 10 लोकसभा और 90 विधानसभा सीट पर तैयारी कर रहे हैं और हम भी पूरी पूरी तैयारी कर रहे है।Haryana News: हाईकोर्ट का टीजीटी भर्ती को लेकर बडा झटका, नोटिस देकर हरियाणा सरकार से मांगा जबाब
खेल ओर राजनीति एक दूसरे दूर: दुष्यंत चौटाला ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) को लेकर छिड़े विवाद पर कहा कि खेल और राजनीति को एक दूसरे से दूर रहना चाहिए। तभी खेल का भविष्य संवर पाएगा।
केंद्र सरकार ने भी WFI की नई बॉडी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं महिला पहलवानों के आरोपों पर दिल्ली पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।HKRN: हरियाणा सरकार ने निकाली बंफर भर्ती, जानिए किस विभाग में कितने पद है खाली
दुष्यंत चौटाला ने गांव तिहाड़ा, प्राणपुर और आसलवास में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने के बाद जनसभा में पहुंचे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 10 महीनों में हमें दिन-रात एक करते हुए संगठन को मजबूत करना है। पिछले 4 सालों में हमने बहुत काम किए हैं और अब उन कामों का प्रचार करना कार्यकर्ताओं के हाथ में है।