मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

‘आदिपुरुष’ को लेकर नेपाल में बवाल, हिंदी फिल्मों पर बैन

On: June 19, 2023 9:38 AM
Follow Us:

आदिपुरुष’ फिल्म को लेकर भारत ही नहीं नेपाल में भी विवाद मचा है. फिल्म में कथित ‘आपत्तिजनक’ शब्दों और सीता के चित्रण को लेकर सोमवार से राजधानी काठमांडू में सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.

काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने इस फैसले का बचाव किया है लेकिन नेपाल सरकार के सूचना-संचार मंत्रालय ने इस कदम को सही नहीं बताया है.

 

aadi prush 2

शहर के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह घोषणा की है कि काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने काठमांडू महानगरीय क्षेत्र (केएमसी) में सभी हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी फैसले का बचाव करते हुए कहा कि ‘आदिपुरुष’ फिल्म के एक संवाद को हटाए बिना प्रदर्शित करने से ‘अपूरणीय क्षति’ होगी.Fire: धू धू कर जला धारूहेडा में विदयुत ट्रांसफार्मर, कई घरो के उपकरण फुंके

यह भी पढ़ें  Helicopter Taxi Service: हरियाणा के गुरुग्राम से चलेगी सालासर और खाटू श्याम धाम के लिए हेलीकॉप्टर टैक्सी , श्रद्धालुओं को होगा फायदा

 

शाह ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘सोमवार, 19 जून से काठमांडू महानगरीय क्षेत्र में सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी जाएगी, क्योंकि फिल्म ‘आदिपुरुष’ के संवाद में आपत्तिजनक शब्द अभी तक नहीं हटाए गए हैं. ‘

उन्होंने कहा, ‘हमने तीन दिन पहले फिल्म से ‘सीता माता भारत की बेटी हैं’ वाले संवाद के आपत्तिजनक हिस्से को तीन दिन के भीतर हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया है. ‘

भारत में भी मचा है फिल्म पर बवाल

इस फिल्म के कई डायलॉ़ग पर भारत में खासा विवाद हो रहा है. सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने इस फिल्म की खासी आलोचना की है.

यह भी पढ़ें  लव मैरिज के बाद रूठकर मायके गई पत्नी, पति ने गोली मार की सरेआम हत्या

‘आदिपुरुष’ शुक्रवार को पूरे भारत में रिलीज हुई थी. फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान लंकापति रावण की भूमिका में हैं. ‘आदिपुरुष’ हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषाओं में रिलीज हुई है.बिपरजाय का असर: हरियाणा में होगी झमाझम बारिश, जानिए कल कैसा रहेगा मौमस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूचना-संचार मंत्रालय ने एक बयान में आदिपुरुष सहित सभी फिल्मों के प्रदर्शन पर किसी प्रकार का रोक लगाए जाने को गैर कानूनी बताया गया है. बयान के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ के जिस डॉयलॉग पर लोगों ने आपत्ति जाहिर की थी उसे म्यूट कर थिएटर में फिल्म चलाने की अनुमति सेंसर बोर्ड द्वारा दी गई है

यह भी पढ़ें  Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने शुरू की खास सुविधा, यात्रियों को मिलेगा लाभ

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now