Haryana Family ID : हरियाणा सरकार ने फैमेली आईडी (Family ID ) पोर्टल में एक बडा बदलाव किया है। अब family पोर्टल पर नया विकल्प जोड दिया है जिसके चलते आप अपने मुखिया का नाम बदल सकते है। यानि Family ID में घर के मुखिया के नाम बदलने के लिए कार्योलयोंं के चक्कर नही काटते पडगें।
कई योजनाओं का लाभ: बता दे हरियाणा में परिवार आईडी पोर्टल का उद्देश्य हरियाणा राज्य के योग्य परिवारों का आंकेडे एकत्रित करना है। इस डाटा के आधार लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। फैमेली आई में इससे पहले भी तरह के कई सुधार किए गए थे ।
घर पर बदल सकते है नाम: बता दे पहले फैमिली आई मे कोई भी बदलाव करना आसान नहीं था। इस ठीक करवाने के लिए ई दिशा सेंटरो के चक्कर काटते पडते थे। अब फैमिली आई पोटर्ल में घर के मुखिया का नाम बदलने का विकल्प जोड़ा गया है। अगर कोई गल्ती या बदलाव चाहते है तो आप स्वय कर सकते है।Haryana news
आईडी में बदलाव: बता दे यू तो परिवार आईडी में किसी भी प्रकार के बदलाव की आवश्यकता कई कारणों से हो सकती है। जैसे परिवार में किसी सदस्य के नाम में बदलाव, परिवार के मुखिया का परिवर्तन या फिर अन्य किसी कारणों से बदलावों को सही तरीके से अपडेट करना जरूरी होता है।
अगर आपके फैमिली आईडी ये अपडेट नहीं किया तो आपको लिए यह सरकारी योजनाओं में परेशानियों का कारण बन सकता है। ऐसे में पोर्टल पर बदलाव का यह नया विकल्प बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। वैसे भी फैमिली आई मेंं जरूरत पडने पर बदलाव करवाते रहना चाहिएत ताकि डाटा सही व अपडेट रहे।
परिवार आईडी पोर्टल की सुविधाएं: बता दे कि फेमिली आईडी पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को कई सुविधाएं मिलती हैं। आप इसी आईडी से सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। उदाहरण के तोर पर जैसे राशन कार्ड, स्वास्थ्य योजनाएं, आवास योजनाएं, शिक्षा योजनाएं आदि शामिल है।
सबसे अहम फायदा है आप किसी भी सरकारी योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आपको बार-बार दस्तावेज़ यानि कागजात जमा नहीं करने पड़ते। पोर्टल के द्वारा ही इन योजनाओं का लाभ सीधे नागरिकों को पहुंचाया जाता है। क्योंकि वे डाटा पोर्टल पर अपडेट रहते है।
हरियाणा परिवार पहचान को कैसे अपडेट करें
सबसे पहले आपको हरियाणा परिवार पहचान पत्र की आधिकारिक वेबसाइट meraparivar.harana.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुल जाएगा।
आपको होम पेज पर मेनू बार में अपडेट फैमिली डिटेल्स का विकल्प देखने को मिलेगा, जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं।
यहां यदि आपका परिवार पहचान पत्र नंबर है तो हां बटन पर क्लिक करें या नहीं बटन पर क्लिक करें।
हां बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपना परिवार पहचान पत्र नंबर दर्ज करेंगे और फिर सर्च बटन पर क्लिक करेंगे। जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं।
अब आपके सामने मेरा परिवार मेरी पहचान का अपडेटेड परिवार विवरण फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आप अपने परिवार के बारे में जो भी जानकारी है उसमें आसानी से बदलाव कर