Rewari News : अपराध शाखा- धारूहेड़ा ने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर एक कम्पनी संचालक से हथियार के बल पर लूटपाट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला महेंद्रगढ़ के मोहल्ला बागडिया निवासी अंकित व मोहल्ला कृष्णा नगर रेवाड़ी निवासी योगेश के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लुटी हुई गाड़ी भी बरामद कर ली है।गोल्डन हाईट सोसाइटी निवासी कृष्णपाल सिह ने बताया था कि उसने बावल में सन कैने प्लास्टिक इंडस्ट्री नाम से एक कम्पनी लगाई हुई है।
9 सितंबर की रात्रि को वह अपनी कम्पनी से अपनी गाड़ी में अपने घर जा रहा था। जब वह अपनी सोसायटी के नजदीक पंहुचा तो उसने पेशाब करने के लिए अपनी गाड़ी को सर्विस रोड पर रोक दिया था।Rewari News
इसी दौरान एक स्कूटी पर तीन युवक आए और उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगा दी। आरोपियों ने उसे पर जबदस्ती हथियार के बल पर गाडी की बैठा दिया । आरोपितो उसके पास मोबाइल व दस हजार रूपए छीन लिए तथा सुरज स्कुल के नजदीक पटकर फरार हो गए। थाना धारूहेड़ा में लूट व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु की थी।Rewari News
अपराध शाखा-II धारूहेड़ा पुलिस ने शुक्रवार को मामले में दो आरोपितों को काबू करे उनके कब्जे से लूट हुई गाड़ी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।