EIC : भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सवाल यह है आखिर अब इस सम्मेलन की जरूरत क्यों पडी। इस सम्मेलन का मकसद क्या तथा इसमे किन किन को बुलाया गया है।
बता दे कि वर्तमान परिपेक्ष्य में चुनाव प्रबंधन, आईटी समावेश, प्रभावी संचार, सोशल मीडिया, चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों व अन्य हितधारकों की वैधानिक भूमिकाओं सहित विभिन्न मुद्दों पर भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
दिल्ली मे होगा सम्मेलन: बताद कि अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान, नई दिल्ली में 4 और 5 मार्च सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ- साथ जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) और चुनावी पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) भी शामिल होंगे।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी व रेवाड़ी के डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि वैधानिक प्राधिकरण के रूप में, सीईओ, डीईओ और ईआरओ राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र स्तर पर महत्वपूर्ण पदाधिकारी हैं।
दो दिवसीय सम्मेलन में चुनाव अधिकारियों के लिए विचार-मंथन और एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने के लिए भी मिलेगा। सम्मेलन के पहले दिन आधुनिक चुनाव प्रबंधन के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा होगी, जिसमें आईटी आर्किटेक्चर, प्रभावी संचार, सोशल मीडिया आउटरीच को बढ़ाना और चुनावी प्रक्रियाओं में विभिन्न पदाधिकारियों की वैधानिक भूमिका शामिल है।
दूसरे दिन, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सीईओ पिछली बैठक की विषयगत चर्चाओं पर अपनी-अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे। आपस में सुझाव में मांगे जाएंगे।

















