Train Cancellation: सावधान! इस रूट की इतनी ट्रेनों को किया रद्द , यहां देखे लिस्ट

TRAIN CANCELL

Train Cancellation: Indian Railway  दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल प्रणाली है। रेलवे ने हमेशा अपने नेटवर्क को बढ़ाने का काम किया है । आज के आंकडो की बात करे तो लगभग 3 करोड़ यात्री भारतीय रेलवे से रोजाना यात्रा करते हैं। सबसे अहम बात यह है लंबे सफर के लिए लोगों की पहली पसंद रेल ही होती है।

लेकिन कही बार यही ट्रेन अगर अचालक कैंसिल हो जाए तो यात्रियों के लिए बडी गंभीर समस्या बन जाती है। क्यों कि ट्रेन यात्रा बहुत ही आरामदायक और सुविधाजनक होती है। अगर ये सुविधा नहीं मिले तो यात्रियों के लिए बडी परेशानी हो जाती है। Train Cancellation

Indian Railway  ने किसी कारण से कई ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया है। अगर आप भी नवंबर महीने में यात्रा करने जा रहे है, तो सबसे पहले रद्द की गई ट्रेनों की सूची जरूर देख लें, ताकि आप को बाद मे पछताना नही पडे।

क्यों रद्द की गईं ये ट्रेनें?

Indian Railway: अभी रेलवे से बड़ी सूचना आई कि रेलवे की ओर से नवंबर माह में यात्रियों के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ट्रेनो का केंसिल करने का कारण बिलासपुर रेलवे डिवीजन में तीसरी लाइन जोड़ने का कार्य है।

 

रद्द की गईं ट्रेनों की सूची:

ट्रेन संख्या 11265 (जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस):
यह ट्रेन 16 नवंबर से 19 नवंबर तक रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 11266 (अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस):
यह ट्रेन 17 नवंबर से 20 नवंबर तक रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 18247 (बिलासपुर-रेवां एक्सप्रेस):
यह ट्रेन 15 नवंबर से 19 नवंबर तक रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 18248 (रेवां-बिलासपुर एक्सप्रेस):
यह ट्रेन 16 नवंबर से 20 नवंबर तक रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 11751 (रेवां-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल):
यह ट्रेन 18 नवंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 11752 (चिरमिरी-रेवां पैसेंजर स्पेशल):
यह ट्रेन 19 नवंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 18203 (दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस):
यह ट्रेन 17 नवंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 18204 (कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस):
यह ट्रेन 18 नवंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 18205 (दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस):
यह ट्रेन 14 नवंबर को रद्द रहेगी।

 

ट्रेन संख्या 18206 (नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस):
यह ट्रेन 16 नवंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 05755 (चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल):
यह ट्रेन 19 नवंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 05756 (अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल):
यह ट्रेन 19 नवंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 08269 (चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल):
यह ट्रेन 17 नवंबर से 19 नवंबर तक रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 08270 (चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल):
यह ट्रेन 17 नवंबर से 19 नवंबर तक रद्द रहेगी।

 

ट्रेन संख्या 06617 (कटनी-चिरमिरी MEMU स्पेशल):
यह ट्रेन 16 नवंबर से 19 नवंबर तक रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 06618 (चिरमिरी-कटनी MEMU स्पेशल):
यह ट्रेन 17 नवंबर से 20 नवंबर तक रद्द रहेगी।
रेलवे का यह कदम क्यों उठाया गया?

रेलव का कहना है रेलवे डिवीजन में तीसरी लाइन जोड़ने के चलते तो ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी ही वहीं कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करना पड रहा है।

Indian Railway: यात्रियों के लिए जरूरी सुझाव: यदि आप इन रद्द की गई ट्रेनों में से किसी ट्रेन से यात्रा करने का सोच रहे थे, या फिर आपने कहीं इसकी टिकट बुक करवाई हुई तो तो अपनी यात्रा की योजना में बदल ले।

इस समय रेल यात्रा करने से पहले रेलवे की वेबसाइट पर रद्द की गई ट्रेनों की सूची को चेक करें। इसके अलावा, भारतीय रेलवे की हेल्पलाइन नंबर पर भी जानकारी ली जा सकती है। Indian Railway

 

बैकअप योजना तैयार रखें:

किसी भी यात्रा से पहले बैकअप योजना तैयार रखें, ताकि यदि आपकी Train  रद्द हो जाए तो आपको परेशानी का सामना न करना पड़े। वैकल्पिक यात्रा के साधन जैसे बस, हवाई जहाज या अन्य ट्रेन सेवाएं देखें। Indian Railway

जांच ले अपनी रिजेवेश्न की स्थिति

यात्रा के लिए अपनी ट्रेन की सीट की स्थिति को जरूर चैक करे ले। कभी-कभी रद्द की गई ट्रेनों के स्थान पर नई ट्रेन सेवाएं शुरू की जाती हैं, जिनमें सीट उपलब्ध होती है। या कोइ अन्य विकल भी मिल सकता है।Train Cancellation

दूसरी Train  विकल्पों को जरूर देखें

अगर आपकी बहुत यात्रा जरूरी है तो आप इन ट्रेनों के विकल्प के रूप में अन्य ट्रेन सेवाओं का चयन कर सकते हैं। भारतीय रेलवे का नेटवर्क बड़ा है, अक्सर रद्द की गई ट्रेनों के लिए वैकल्पिक ट्रेन सेवाएं भी उपलब्ध रहती हैं। हो सकता है इसके लिए Rout  दूसरा हो, ज्यादा समय व किराया लेगे लेकिन आप कम से कम समय पर पहुचं तो जाएंगे।