मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Toll Tax Rate Hike: 1 अप्रैल से महंगा होगा फरीदाबाद से आगरा का सफर, जानिए NHAI ने टोल में कितनी की है बढोतरी

On: March 31, 2025 11:14 AM
Follow Us:

Toll Tax Rate Hike: दिल्ली से फरीदाबाद, पलवल, होडल और मथुरा के रास्ते आगरा तक का सफर महंगा होने वाला है। मंगलवार से सफर 5% महंगा हो जाएगा। नैशनल हाइवे आथर्टी ऑफ इंडिया ने टोल की दरें बढ़ा दी हैं।

दिल्ली-आगरा NHAI के परियोजना अधिकारी धीरज सिंह ने बताया कि नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 1 अप्रैल से गदपुरी टोल प्लाजा पार करने पर कार, जीप चालकों को अब 120 रुपये की जगह 125 रुपये देने होंगे। दोनों तरफ का टोल 180 की जगह 185 होगा।

यह भी पढ़ें  कृषि संयंत्रों के बिल अपलोड की करनी की तारीख 2 नवंबर तक बढ़ी

वहीं मासिक पास 4010 की जगह 4150 रुपये का होगा। हल्के मालवाहक या मिनी बस वालों को एक तरफ का 195 और दोनों तरफ के 290 रुपये देने होंगे। वहीं मासिक पास 6275 की जगह 6500 रुपये का होगा। बस और ट्रक के लिए एक तरफ का किराया 385 से बढ़ाकर 400 कर दिया है। Toll Tax Rate Hike

20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों पर पड़ेगा असर

दिल्ली-आगरा एनएचएआई के परियोजना अधिकारी धीरज सिंह ने बताया कि गदपुरी और करमन टोल प्लाजा पर टोल वसूलने वाली कंपनियों ने सॉफ्टवेयर में बढ़ी दरों को अपडेट कर दिया है। आज आधी रात 12 बजने के साथ ही टोल दरें प्रभावी हो जाएंगी। फरीदाबाद से आगरा आने-जाने में कार और जीप चालक को अब 35 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। Toll Tax Rate Hike

यह भी पढ़ें  HARYANA: ओएसडी जवाहर यादव ने क्यों दिया इस्तीफा, राजनीति में हलचल ?

गदपुरी टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहनों के मासिक पास में 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। मासिक पास अब 340 रुपये से बढ़कर 350 रुपये कर दिया गया है। याद रहे कि पहले यह पास 200 रुपये का था। दोनों टोल प्लाजा पर बसों के मासिक पास में 924 रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी की गई है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now