Rewari News : रेवाड़ी पुलिस का एक बडी सफलता मिली हैं। गांवों में नकली नमक बेचने वाले गिरोह से जुडे तीन युवकों को काबू किया है। उनके पास टीम ने आरोपियों के कब्जे से नमक सप्लाई करने वाली सुपर कैरी गाड़ी, एक हजार टाटा कंपनी के नमक के खाली पैकेट व एक हजार खाली थैलियों के साथ एक सीलिंग मशीन भी बरामद की गई है।
जांच अधिकारी ने बताया कि एक कंपनी के प्रतिनिधि दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी निखिल गुप्ता ने गत 29 जनवरी को अपनी शिकायत में बताया था कि रेवाडी , धारूहेड़ा व बावल में जगहज गह टाटा कंपनी का नकली नमक बेचा जाता है।
दुकानदार मनीष गुप्ता की दुकान में भारी मात्रा में नकली नमक मौजूद है। उसकी शिकायत पर सिटी पुलिस ने दुकान पर रेड की तो वहां से भारी मात्रा में नमक बरामद हुआ था।
मनीष गुप्ता को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ के दौरान मनीष गुप्ता ने बताया था कि उसे नमक की सप्लाई गुरावड़ा निवासी आशीष करता है। बाद में पुलिस ने आशीष को भी गिरफ्तार कर लिया था।
जो इस मामले में पुलिस ने गुरूवार में तीन आरोपी यूपी के गांव बसौट निवासी संदीप कुमार, झज्जर के ग्वालिसन निवासी व हाल दिल्ली के बरवाला निवासी रमेश सिंह उर्फ काले व दिल्ली के किशनगंज नई बस्ती निवासी हनुमान राय को गिरफ्तार किया है।
ये सामान किया बरामद: टीम ने आरोपियों के कब्जे से नमक सप्लाई करने वाली सुपर कैरी गाड़ी, एक हजार टाटा कंपनी के नमक के खाली पैकेट व एक हजार खाली थैलियों के साथ एक सीलिंग मशीन भी बरामद की गई है।