डॉक्टरों ने कहा था नहीं बचोगे
एक हिंदी अखबार की खबर की मानें, तो यमुनगर के अलाहर निवासी हुकम चंद आर्य (73) साल के हैं । उन्होंने बताया कि उन्हें 20 बार हार्ट अटैक आ चुका है। 95 प्रतिशत ब्लाकेज होने की वजह से एक बार तो डॉक्टरों ने भी हाथ खड़े कर दिए थे। डॉक्टरों ने कहा कि बाबा अब आप नहीं बचोगा। लेकिन, हुकम चंद ने कहा कि योग-प्रणायाम उन्हें मरने नहीं देंगे। आज हुकम चंद पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
73 साल की उम्र में है गजब की फुर्ती
इस उम्र में भी साइकिल चलाने में शायद युवाओं को पीछे छोड़ दें। उनके शरीर में गजब की स्फूर्ति है। हुकम चंद का कहना है कि नियमित प्राणायाम हमारे जीवनकाल को बढ़ा सकता है। इसलिए सभी को योग करना चाहिए

















