Delhi NCR Haryana : ये है देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे, जानिए किन शहरो को मिलेगा फायदा

OVERBRIZ 11zon

दिल्ली: हरियाणा को दिल्ली से जोड़ने वाला द्वारका एक्सप्रेसवे बेहद खास होगा। एक्सप्रेसवे पर फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं इस प्रोजेक्ट में देश की पहली अर्बन टनल भी बनाई जा रही है।

VOVERBRIZ 3 11zon
भारतमाला परियोजना के तहत इस 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेस वे काम तेजी से चल रहा है। दिल्ली से गुरुग्राम और हरियाणा के अन्य शहरों से आने-जाने वाले लोगों के लिए यह काफी सुविधाजनक होगा।
Haryana News: केंद्रीय मंत्री राव इंदजीत ने अनोखे तरीके से मनाया जन्म दिवस, दे​खिए फोटोज
OVERBRIZ 5 11zon
घटेगा ट्राफिक बोझ: द्वारका एक्सप्रेसवे के बनने से एक ओर ट्रैफिक बोझ भी कम होगा और वायु प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। करीब 9 हजार करोड़ की लागत से एक अनोखा एक्सप्रेसवे बन रहा है। खास इसलिए क्योंकि यह देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे है.OVERBRIZ 11zon

यहां से शुरू होगा मार्ग: दिल्ली में यह एक्सप्रेस वे एनएच-8 के पास शिव मूर्ति के पास से शुरू होगा, जो द्वारका सेक्टर-21 से होते हुए गुड़गांव के सेक्टर 88, 84, 83 और 99-103 से गुजरेगा और खेड़की दोला टोल प्लाजा तक जाएगा।
Rewari News: भूडला में चलाया सफाई अभियान, शमशान भूमि में किया पौधारोपण
OVERBRIZ 2 11zon 1
इतना बडा होगा ओवरब्रिज: 29 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का निर्माण दिल्ली से लेकर हरियाणा के खेड़की धौला तक किया जा रहा है। इसमें से 18.9 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में, बाकी 10.1 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली में होगा।

Katha: भक्त पर आया संकट, भगवान ने लिया अवतार

बढेगी कनेक्टिविटी: इस एक्सप्रेस वे गुरुग्राम के साथ राजधानी के पश्चिमी हिस्से की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा। इससे सोहना रोड, गोल्फ कोर्स रोड और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की ओर जाने वाले ट्रैफिक में सुधार होगा। वाहन चालको एक ओर जाम से वही प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।