Royal Enfield की ये है भारतीय बाजार मे सबसे सस्ती बाइक, जानें कब होगी लॉन्च

Royal Enfield: कोरोना काल के चलते ओटोमोबाइल इंड​स्ट्रीज (Autobobile Industries पर काफी प्रभाव पडा है। Market) बचाने ने लिए न केवल नए नए मॉडल (Model) उतारे जा रहे है, वहीं कीमत Cost की कम की जा रही है। इसी प्रतिस्पर्धा में Royal Enfield   भी भारत (India) में अगले माह नया मॉडल (New Model)  पेश कर रही है। कंपनी ने लॉन्च के आगाज की तैयारियां पूरी कर ली हैं कंपनी ने इस साल सबसे पहले Scram 411 लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है।

411रॉयल एनफील्ड 7 मार्च को भारत (India) में बिल्कुल नई एडवेंचर मोटरसाइकिल  (Motercyle) लॉन्च करेगी जो किफायती होगी। यह मॉडल  (Model ) हिमालयन का कम दमदार वेरिएंट है। इस मोटरसाइकिल का भारतीय ग्राहक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसे ऑफ-रोडिंग के साथ सड़क पर चलाए जाने के हिसाब से बनाया गया है।

 

INFILD
इसका मतलब ये है कि रॉयल एनफील्ड ने स्क्रैम 411 को सिर्फ ऑफ-रोडिंग के लिए ना रखकर शहरी रास्तों पर चलाए जाने के हिसाब से भी तैयार किया है।

लाल और काले रंग के कॉम्बिनेशन में नजर आई:
हाल ही में इस नई सस्ती एडवेंचर मोटरसाइकिल (Motercyle) को दो रंगों में देखा गया है जो लाल और काले रंग के शानदार कॉम्बिनेशन में नजर आई है। हालांकि पहले भी कई बार स्क्रैम 411 को देखा जा चुका है, लेकिन डुअल टोन में ये पहली बार दिखाई दी है।

 

बाइक के अगले हिस्से में 19-इंच का पहिया और पिछले हिस्से में 17-इंच का पहिया दिया गया है। इस बाइक की कीमत को काफी आकर्षक रखा जाएगा जो ज्यादातर ग्राहकों के दायरे में आ सकेगी, अनुमान है कि इसकी कीमत 1।90 लाख रुपये के आस-पास होगी।

हिमालयन के मुकाबले नई स्क्रैम 411 सस्ती
रॉयल एनफील्ड हिमालयन के मुकाबले नई स्क्रैम 411 सस्ती होगी। हिमालयन के अगले हिस्से में लंबी विंडस्क्रीन, दो हिस्सों में बंटी सीट, लगेज रैक, बड़े आकार का अगला पहिया और ऐडवेंचर बाइक वाले कई अन्य पुर्जे दिए गए हैं।

इसके विपरीत स्क्रैम 411 को छोटे पहिये, सिंगल पीस सीट, छोटा सस्पेंशन ट्रैवल और पिछले हिस्से में ग्रैब रेल दी गई है। नई मोटरसाइकिल को LS410, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन मिलने का अनुमान है जो 411 CC का है और 24।3 bhp ताकत बनाता है।