मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Electric Scooter: एक बार चार्ज करने पर 300 किमी दौड़ता है ये E-Scooter! जानिए क्या है कीमत ?

On: December 11, 2023 2:28 AM
Follow Us:

E scoter:  पेट्रोल-डीजल की लगातार महंगी कीमतों की वजह से लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर शिफ्ट हो रहे हैं. ऑटो मार्केट में हर महीने बैटरी से चलने वाली कार और बाइक-स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं. खास बात ये है कि इस सेक्टर में अब जमे- जमाए नामी ऑटो ब्रांड ही नहीं बल्कि कई नए स्टार्ट अप भी सामने आ रहे हैं. वे आधुनिक फीचर्स से युक्त नए व्हीकल्स बाजार में उतारकर ग्राहकों के सामने अनेक विकल्प प्रस्तुत कर रहे हैं.
सस्ता नहीं नहीं बिना लाईसेंस चलाए ये E scoter
SCOTTER

जान लें स्कूटर की कीमत

कंपनी ने इस स्कूटर को सबसे पहले बेंगलुरु में उतारा है. प्लान है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कर्नाटक समेत आसपास के राज्यों के 20-25 शहरों में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इस स्कूटर (Affordable Electric Scooter) की बिक्री के लिए फ्रेंचाइज ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड (FOCO) मॉडल पर भी विचार कर रही है. अब बात इस स्कूटर के दाम की करते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 99 हजार रुपये से लेकर 1.48 लाख रुपये तक है. आप भी इसे खरीदकर ईंधन और पैसों की बचत कर सकते हैं.Dharuhera: कातिलाना हमला करने वालों का नहीं लगा सुराग, हरियाणा रजक धोबी महासभा ने एसपी को सोंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें  Haryana: रेवाड़ी में पेट्रोलियम लाइन से तेल चोर गिरोह के दो युवक 18 माह बाद काबू

देश में टू- व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो बैटरी से चलने स्कूटर खासे लोकप्रिय हो रहे हैं. ऐसे ही एक स्टॉर्ट अप ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर (Affordable Electric Scooter) लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि एक बार बैटरी चार्ज कर देने के बाद वह 300 किमी तक नॉन-स्टॉप दौड़ सकता है. इस स्कूटर का नाम है IME Rapid. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में उतारा गया है. इस स्कूटर को लॉन्ग रेंज कैटेगरी यानी लंबी दूरी कवर करने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें  Haryana AAP Badlav Yatra: इजराइल में युद्ध जारी, हरियाणा सरकार को वहां नजर आ रहा रोजगार: सुशील गुप्ता

कितनी है इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज?

कंपनी के मुताबिक इस स्कूटर में 2000w मोटर (2kWh मोटर) दी गई है. इस स्कूटर के 3 रेंज वाले अलग-अलग वेरिएंट बाजार में उतारे गए हैं. इनमें से पहली रेंज 100 किमी तक की है यानी एक बार बैटरी फुल चार्ज करने पर स्कूटर (Affordable Electric Scooter) 100 किमी तक दौड़ सकता है. दूसरी कैटेगरी 200 किमी और तीसरी कैटेगरी 300 किमी तक की है. कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर के जरिए आप लंबी दूरी तक आराम से सफर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें  Rewari News: जडथल के विक्की बने SDO

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now