दिल्ली का ये बस टर्मिनल होगा हाईटेक, एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर मिलेगी सुविधाएं

BUS STAND

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लोगों के लिए एक बडी राहत भी खबर है। कई सालों से बदहाल पहुंच चुके नजफगढ़ बस टर्मिनल की अब तस्वीर बदलने वाली है। इस टर्मिनल पर जल्द ही मेट्रो स्टेशन जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

हरियाणा की बेटी अंतिम पंघाल ने फिर रचा इतिहास, भारत को मिला कुश्ती में पहला ऑलंपिक कोटा

सामान के लिए लॉकर की सुविधा
यहां यात्रियों के पीने के पानी के लिए वाटर एटीएम, ई- कियोस्क और ATM की सुविधाएं भी होंगी। इतना ही नहीं दूर- दराज क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों के सामान रखने के लिए लॉकर तक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सबसे अहम बात यह है रेलवे की तरह यात्रियों के विश्राम के लिए एसी वेटिंग रूम बनाया जाएगा।

 

बताया जा रहा है कि बस टर्मिनल का डिजाइन एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। टर्मिनल में बस प्लेटफॉर्म के साथ- साथ पब्लिक प्लाजा भी होगा।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने नजफगढ़ बस टर्मिनल के निर्माण कार्य को लेकर टेंडर जारी कर दिया है।

Ten signs Great Festival: धर्म को करना नहीं, धर्म को जीवन में धारण करना है

45 करोड से होगा नवीनीकरण
बताया जा रहा है कि इस प्रोसेस में लगभग 45 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी और साल 2024 के सितंबर महीने तक इसका कार्य पूरा होने की संभावना जताई गई है। इसके निर्माण कार्य को लेकर DTC और DMRC के बीच जून 2022 में एक एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।

परिवहन विभाग द्वारा DMRC के सहयोग से इसका निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा और इसे वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया जाएगा। जगह उपलब्ध होने पर टर्मिनल पर शॉपिंग माल बनाए जाने की भी योजना है। आधुनिकीकरण के साथ ही बस टर्मिनल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद की जाएगी।