हरियाणा में नही रहेगी चिकित्सको की कमी, कैडर बनाकर भरे जाएंगे खाली पद: डॉ. बनवारी लाल

DR BANWARI LAL

हरियाणा: हरियाणा के जन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा मे​ चिकित्सको की कमी नहीं रहेगी। फिलहाल पूरे प्रदेश में चिकित्सकों की भारी कमी है, जिसे पूरा करने के लिए स्टेट लेवल पर कैडर बनाकर प्रयास किए जा रहे हैं।Khatu Shyam Mela 22 से, एक घंटे में 3 लाख श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा श्याम के दर्शन

जारी है इंटरव्यू: चिकित्सको के पदों को भरने के लिए एचपीएससी को भी प्रस्ताव भेजा गया है। पदों को भरने के लिए एचपीएससी को भी प्रस्ताव भेजा गया है। इनमें से कुछ पदों को भरने के लिए इंटरव्यू भी लिए जा चुके हैं।

Haryana: कांग्रेसियो ने विधानसभा के बाहर किया विरोध प्रदशर्न, खट्टर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
50 फीसदी पद खाली: राज्य के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में 9047 स्वीकृत पद हैं और 4679 रिक्त पद हैं। उन्होंने बताया कि बीपीएसजीएमसी सोनीपत में 1019 स्वीकृत पद व 473 रिक्त पद है। वीजीएमसी फरीदाबाद में कुल 878 स्वीकृत पद हैं और 692 पद खाली हैं।

पीजीआईएमएस रोहतक में स्वीकृत पद 5144 हैं और रिक्त पद 2385 हैं। केसीजीएमसीं करनाल में 944 स्वीकृत पद और 459 रिक्त पद हैं। इसी प्रकार, एसएसकेएमजीएमसी. नलहड़ में 1062 स्वीकृत पद व 670 रिक्त पद है।