Rewari : रेवाड़ी में चल रही शिव पुराण Shiv Puran का आज शनिवार का समापन हो जाएगा। भीड को देखकर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा गदगद हो गए है। भीड इतनी है कि मोदी की रैली भी फीकी पड गई है।
Rewari News: वीडियो वायरल की धमकी, छात्रा ने दी जान
भीड ने तोडा रिकोर्ड: आयोजक को अुनमान था कि 35 एकड का पंडाल काफी रहेगा। लेकिन लेकिन अथाह भीड उमडी की लोगो को पंडाल के बाहर ख्डे होकर कथा सुननी पडी। सबसे अहम बात यह है इतनी गर्मी होने के बावजूद लोग में खडे होकर कथा सुनने रहे।
स्नेचिंग गिरोह की सरगना महिला दबोची
पिछले दो दिनों में 22 महिलाओं के गले से सोने की चेन, मंगलसूत्र और कंगन चोरी हो चुके है। दो दिन पहले पंडाल के बाहर महिला के गले से सोने की चैन तोड़कर भाग रही पंजाब के जिला सगरूर के गांव छन्ना निवासी सुमनी उर्फ कर्मजीत को भीड़ ने पकड़ लिया था। उसके पास से चैन भी बरामद हुई थी।

Pandit Pradeep Mishra: रेवाडी में शिव पुराण कथा का बदला समय, पढिए पूरी डिटेल्स
दरअसल, कथा के पंडाल में ही महिला चोरों का एक गिरोह एक्टिव है। एंट्री या फिर कथा समाप्त होने के बाद निकलने वाली भीड़ के बीच ये गिरोह एक के बाद एक महिलाओं को शिकार बना रहा है।
पं. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि शिव महापुराण की कथा कहती है कि सबसे पहले गणेश जी का पूजन शंकर और पार्वती जी ने किया था। इससे हमें सीखना चाहिए। हमारे घर के बच्चे को महान बनाने का कार्य हमारा है, अगर हम लोगों के सामने अपने बच्चों को मूर्ख, पगला कहते रहेंगे, तो दुनिया भी उन्हे पागल समझेगी।

Shiv Puran: ऐसा नहीं कहना चाहिए। उसे समझाओ लेकर बार बार उसे पागल कहकर से परेशान मत करोंं उन्होंने कहा कि हरियाण व्यक्ति हराम की नहीं खाता, मेहनत की खाता है और जमीन पर काम करता है।
किसी भूखे को भोजन कराकर देखना, जिसे विद्या की जरूरत हो उसे विद्या दिलाकर देखना, जिसको दवाई की जरुरत हो उसे दवाई दिलाकर देखना। आपको उसके चेहरे पर जो प्रसन्नता दिखेगी, वो ही भोलेनाथ का सिग्नेचर होगा।
















