Haryana: PGT भर्ती पर फिर लटकी तलवार, जानिए Latest अपडेट

HPSC 1
Spread the love

Best24News, Haryana News : पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती को लेकर दायर की गई याचिका को लेकर एक बार फिर भर्ती को लेकर तलवार लटक गई है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है। जिसमें कहा गया कि वे अपना विज्ञापन वापस लेंगे और नए सिरे से विज्ञापन जारी करेंगे।हरियाणा में ग्रुप C के कर्मचारियों को मनोहर लाल ने दिया तोहफा

जानिए क्यो की थी याचिका दायर: भिवानी निवासी पूनम कुमारी ने हाईकोर्ट में पीजीटी भर्ती परीक्षा के पैटर्न में बदलाव के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। पूनम कुमारी ने बताया कि अगस्त 2019 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पीजीटी शिक्षकों के विभिन्न विषयों के पदों के लिए एक विज्ञापन जारी किया गया था।

नवंबर साल 2020 में हरियाणा सरकार ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 3,864 पदों को भरने के लिए HPSC को जिम्मेदारी दी थी और इसके लिए फिर से विज्ञापन जारी किया गया था।

सरकार द्वारा अब एक नया विज्ञापन जारी किया जाएगा जिसमें सभी त्रुटियों को सुधारा जाएगा। बता दें कि प्रदेश के 45 हजार युवाओं ने पीजीटी के कुल 4,476 पदों पर आवेदन किया था।
Rewari: धारूहेडा में गांजा बेचते 2 दबोचे, 450 गांजा बरामद

बिना सूचना बदला पेर्टन

बता दें कि यह परीक्षा को दो चरणों में विभाजित कर दिया गया था। जब एचपीएससी ने पहली बार भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था तब उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी और परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया जाता है तो यह उन उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ी नुकसान होगा जो पुराने पैटर्न के अनुसार तैयारी कर रहे थे।