Best24news, Rewari : रविवार सुबह दिल्ली रोड स्थित जवाहर लाल नेहरू नहर के पंप हाउस के पास नवजा बच्ची का शव मिला। इससे शर्मनाक और क्या होगा कि किसी ने नवजात बच्ची को ही नहर में बहा दिया। बच्ची की मौत हो गई, जिसका शव मौके पर पहुंची माडल टाउन थाना पुलिस ने बच्ची के शव को नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
कर्मचारियों ने देखा शव
जवाहर लाल नेहरू नहर के दिल्ली रोड स्थित पंप हाउस पर रविवार सुबह सिचाई विभाग के कर्मचारी नहर की सफाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें जाल में एक बच्ची का शव फंसा हुआ नजर आया। कर्मचारियों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को नहर से बाहर निकलवाया। शुरूआती जांच में सामने आ रहा है कि बच्ची नवजात है जिसे जन्म के तुरंत बाद ही नहर में फेंक दिया गया। पुलिस आसपास के गांवों में जांच करा रही है कि हाल ही में किस महिला की डिलीवरी हुई है।
कोसली में भी दो माह पूर्व मिला था शव
नवजात बच्ची के शव को नहर में फेंकने का यह कोई पहला मामला नहीं है। करीब दो माह पूर्व कोसली स्थित जेएलएन नहर में भी एक बच्ची का शव बरामद किया गया था। बच्ची को पत्थर बांधकर नहर में डाल दिया गया था। उक्त मामले में भी आजतक आरोपितों का पता नहीं चला है।
कम नहीं हो रही बेटे की चाह
जिले में लिगानुपात की स्थिति कोई ज्यादा बेहतर नहीं है। कुछ माह पूर्व तो 900 से नीचे लिगानुपात चला गया था जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बैठक बुलानी पड़ गई थी। अब हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट जारी करके जिले का लिगानुपात 900 से अधिक बताया है। एक-दो माह में ही लिगानुपात की स्थिति में सुधार का विभाग का दावा कागजों का खेल अधिक नजर आता है। अभी भी ऐसे कई लोग सक्रिय हैं जो न सिर्फ भ्रूण लिग जांच करा रहे हैं बल्कि भ्रूण हत्या जैसा जघन्य अपराध भी कर रहे