Dharuhera : राजपूत समाज के सहयोग से धारूहेड़ा हाउसिंग बोर्ड में बनाए गए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पार्क के मुख्य गेट का उदघाटन 30 मार्च यानि रविवार को होगा। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व धारूहेड़ा नपा चेयरमैन कंवर सिंह यादव मौजूद रहेंगे।Dharuhera
राजपूत सभा के धारूहेड़ा के अध्यक्ष सेवानिवृत सूबेदार मेजर चरण सिंह ने बताया कि समाज के सहयोग से महाराणा प्रताप पार्क का मुख्य गेट बनाया गया है। इस पार्क में समाज की ओर से हमेशा कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते है। इसी के चलते अब इस पार्क की देख रेख, साफ सफाई का जिम्मा भी समाज की ओर संभाला हुआ है।Dharuhera
समाज के प्रवक्ता राहुल राजपूत ने बताया कि करीब छह माह पहले बैठक करके समाज के लोंगो ने इस पार्क के गेट बनाने की बात रखी थी। इसी के चलते राजपूत समाज की ओर से यह गेट बनवाया गया है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर राजपूत समाज की बैठक आयोजित करके जिम्मेदारी सोंपी गई।Dharuhera

















