मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

10 रूपए के लालच ने सुलझाई 9 करोड की गुत्थी, जानिए कैसे दबोची मास्टर माईंड मनदीप कौर

On: June 20, 2023 12:19 PM
Follow Us:

दिल्ली: पंजाब पुलिस के एक बहुत बडी सफलता मिली है. महज दस रूपए के लालच देकर पुलिस 9 करोड की लूट करने वाले मास्टरमाइंड मनदीप कौर मोना उर्फ डाकू हसीना का दबोचल लिया है.Odisha train accident: सिग्नल जेई परिवार सहित फरार, मकान सील, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 21 जून को पहुंच रहे बालेश्वर

FRUTI

बता दे कि लुधियाना में साढ़े 8 करोड़ की लूट हुई थी. मोना उर्फ डाकू हसीना ने अपने पति-भाई और कंपनी के कर्मचारी समेत 10 लोगों के साथ मिलकर यह लूट की थी. पुलिस के लिए उसे पकडना चुनौती बना हुआ था.

यह भी पढ़ें  Haryana Roadways Time Table: हरियाणा रोडवेज ने जारी किया Time Table , यहां देखिए पूरी डिटेल्स
जानिए कैसे की थी लूट

लुधियाना के राजगुरु नगर में ATM कैश मैनेजमेंट कंपनी का ऑफिस है. 10 जून की रात डेढ़ बजे यहां पर एक महिला समेत 10 लुटेरे आए. उन्होंने कंपनी के 3 गार्ड और 2 कर्मचारियों को बंधक बनाया, फिर कंपनी की वैन में ही कैश लेकर भाग निकले.

10 रूपए ने सुलझाई गुत्थी

पुलिस के मुताबिक लूट की मास्टरमाइंड मनदीप कौर मोना थी. उसने मन्नत मांगी थी कि अगर लूट कामयाब रही तो उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों में माथा टेकेगी. पुलिस को पता था वह यहां अवश्य आएगी.

यह भी पढ़ें  Breaking News: रेवाड़ी में मालागाडी का पहिया उतरा, बडा हादसा टला

रेवाडी में 74 सडको की सुधरेगी हालत, यहां देखिए लिस्ट
लूट कामयाब रही तो वह पति जसविंदर के साथ उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब के दर्शन करने आई. यहां पर पुलिस ने पहले जाल बिछा रखा था. उसे नही मालूम था कि भंडार किसी सेठ नही बल्कि ने लगाया है.

फूुटी पकडी तो काबू
भंडारे में फ्रूटी दी जा रही थी. दर्शन करने के बाद प्रसाद के रूप में जैसी को मास्टरमाइंड मनदीप कौर मोना ने फूुटी पकडी तो टीम ने उसे दबोच लिया. बताया जा रहा है कि इस वारदता को अंजाम देकर नेपाल जाने की फिराक मे थीे.

यह भी पढ़ें  Haryana में बनेगा नया ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर, दिल्ली-NCR में घटेगा ट्रैफिक दबाव!

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now