हरियाणा : नूंह में हुई हिंसा की आग अभी सुलगने लग रही है। रविवार को सुबह के बीच असामाजिक तत्वों ने फिरोज गांधी कॉलोनी में स्थित एक धार्मिक स्थल आग के हवाले कर दिया। जब तक केयर टेकर पुलिस मौके पर पहुंची सब कुछ जल चुका था।कृषि यंत्रों पर हरियाणा सरकार दे रही 80 % Subsidy, ऐसे उठाए लाभ
पूरे प्रदेश में अशांति का माहौल
नूंह में फैली हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में अशांती का माहौल है। दो समुदाय के बीच नफरत की आग कम होती नही दिख रही। गुरुग्राम में नूंह हिंसा के बाद फैली आग आज भी जल रही है। हालांकि शांति होने के चलते गुरुग्राम से धारा 144 अब हटा दी गई थी।EYE FLU से डरे नहीं, सावधानी बरतने की जरुरत: डीसी
धार्मिक स्थल के केयरटेकर ने बताया कि रात डेढ़ बजे उसे कॉल आया कि आग लगा दी गई है। लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन जब मैंने वहां जाकर देखा, तब गेट के भीतर रखी चीजें जल चुकी थी।
असाामाजिक तत्त्वो ने लगाई आग: बताया जा रहा है कि 5-6 युवा लड़कों का एक समूह वहां आए तथा आग लगाकर भाग निकले। घसीटे राम ने आगे कहा कि इस तरह की घटना दंगा भड़ा सकती है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चा