खाटू श्याम मंदिर के 4 फरवरी को खुलेंगे कपाट, जानिए मैसेज का सच

khatu shyam
खाटू श्याम: श्री श्याम मंदिर राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम मंदिर के कपाट खोलने के लिए सोशल मीडिया पर सूचना वायरल हो रहा है। यह मैसेज सही है या नहीं, जानिए सच्चाईHaryana: NCR से हटेंगे पुराने वाहन, इस शहर से होगी शुरूआत झूठा मैसेजे हो रहा वायरल: श्री श्याम मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर कहा है कि जो सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह बिल्कुल झूठी है। मंदिर प्रशासन ने कोई भी ऐसी जानकारी सोशल मीडिया पर नहीं साझा की है। ऐसे में उन्होंने भक्तों को सूचित किया है कि वह भ्रमित जानकारी के चक्कर में ना आए. KHATU LATTER 11zon मंदिर कमेटी ने क्या कहा: मंदिर कमेटी ने कहा है कि श्याम भक्तों को सूचित किया जाता है कि 2 फरवरी को सोशल मीडिया पर श्री श्याम मंदिर खाटू श्याम के कपाट 4 फरवरी को खोलने को लेकर सूचना वायरल हो रही है। यह बिल्कुल भी सही नहीं है। मंदिर कमेटी का कहना है 4 फरवरी को मंदिर के द्वार नहीं खुलेंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। Khatu shyam mandir important informationhttps://t.co/cI7nxViT6d pic.twitter.com/rCoyQITmmb — Baba Khatu Shyam (@babakhatushyam) February 2, 2023 मंदिर के द्वार खोलने की जानकारी दे दी जाएगी . मंदिर के कपाट कब खुलेंगे इसे लेकर कहना है कि फिलहाल अभी कोई भी तारीख सुनिश्चित नहीं की गई है।