हरियाणा: हरियाणा के अंबाला शहर के आस पास 23 गांवो वाले को कल बडा तोहफा मिलने वाला है। अंबाला मे एक रिंग रोड बनाया जाना है। 20 जून, मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रिंग रोड की आधारशिला रखेंगे।

जानिए कितना लंबा हो ये रिंग रोड
विभाग के अनुसार करीब ढाई साल मे इस रिंग रोड का कार्य पूरा होने का समय माना जा रहा है। करनाल रिंग रोड 34.5 किमी लंबा होगा और जिले के 23 गांवों से होकर गुजरेगा।Haryana: MLA के बेटे का कुआं पूजन 21 को, जानिए कौन कौन दिग्गज पहुंच रहे है रेवाडी
अधिग्रहण कार्य पूरा: रिंग रोड बनाने के लिए 219 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उदधाटन के बाद नवंबर माह में काम शुरू हो जायेगा।
कल होगा कार्यक्रम: रिंग रोड के उदधाटन का कार्य कुटेल मोड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक किया जाएगा। लंबे समय से रिंग रोड का इंतजार कर रहे लोगो को अब इच्छा पूरी होने वाली है।Rewari: भिवाडी ने फिर छोडा काला रसायन युक्त पानी
छह लेन की होगी रिंग रोड
करनाल रिंग रोड छह लेन की बनेगी, जिसकी चौड़ाई करीब 60 मीटर होगी। करनाल के पश्चिम में शामगढ़ से सटे विवान होटल के पास से शुरू होकर यह मार्ग गांव दर्द से नवल, शेखपुरा, गंजोगढ़ी होते हुए कुटेल के पास टोल प्लाजा तक जाएगा।Rewari: भिवाडी ने फिर छोडा काला रसायन युक्त पानी
रिंग रोड का दूसरा हिस्सा राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाली पश्चिमी यमुना नहर के ट्रैक पर होगा। वहाँ से यह खरकली, झिमराहेड़ी होते हुए NH- 44 को पार करते हुए रिंग रोड से मिल जाएगा। रिंग रोड के बनने से 23 गांवो को इसका लाभ मिल सकेगा।

















