गुरूग्राम एंटी क्रेप्सन ब्यूरो टीम की हरियाणा के धारूहेड़ा में बडी कार्रवाई
Haryana, Best24News
धारूहेड़ा: कस्बे के गांव रसगण के रहने वाले व टैक्स विभाग रेवाड़ी में कार्यरत विक्रम को गुरूग्राम एंटी क्रेप्सन ब्यूरों की टीम ने अवैध वसूली व आय से अधिक संपति के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपित को शुक्रवार को रेवाड़ी अदालत में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया गया हैं।
बता दे कि धारूहेड़ा के गांव रसगण के रहना वाला विक्रम टैक्स विभाग रेवाडी में Forth Class श्रेणी में कार्यरत है। चंडीगढ मुख्य सचिव को विक्रम व अन्य दो कर्मचारियों पर हाईवे पर वाहन चालकों, प्राईवेट बसों से अवेध वसूली का अरोप था। Haryana
2016 में चंंडीगढ मुख्य सचिव को इसको लेकर शिकायत भेजी गई थी कि टैक्स विभाग में चुर्तथ श्रेणी कर्मचारी विक्रम के पास आय से अधिक संपति है। पिछले कई साले से जांच केवल फाइलों में अटकी रही। Sales tax
एंटी क्रेप्सन ब्यूरों गुरूग्राम की टीम ने निरीक्षक वेद प्रकाश की अगुवाई में गांव रसगण मेंं विक्रम के घर से कई प्राईवेट बसों के कागजात व फाईले भी जब्त की है। जांच के कई सबूत मिलने के बाद विक्रम को गिरफ्तार कर लिया है।Sales tax
गुरूग्राम एंटी क्रेप्सन ब्यूरों टीम के राजीव तिवाडी ने बताया कि आय से अधिक संपति के आरेप में विक्रम को निरीक्षक वेद प्रकाश की अगुवाई में गिरफ्तार कर लिया है। उसे रेवाड़ी अदालत में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया गया है। इस बाबत में गुरूग्राम में विक्रम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।