Fire in Tanker: हिसार में चलते टैंकर में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

हिसार में चलते टैंकर में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान
हिसार में चलते टैंकर में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

हिसार केंट रोड पर आगजनी के चलते लगा जाम, तेल से भरा था टैंकर

Fire in Tanker: हरियाणा के हिसार में कैंट के पास आग लगने से एक बडा हादसा टल गया। रविवार को चलतें हुए एक टैंकर में आग भयंकर लग गई। ड्राइवर ने टैंकर से कूद कर अपनी जान बचाई। आग की लपटें देख नेशनल हाईवे पर भीड़ लग गई तथा देखते ही देखते टैंकर जलकर राख हो गया।

बडा हादसा टला: फायरबिग्रेड ने बताया कि चालक  (Fire news Hisar) रमेश कुमार सडक बनाने वाले तेल को टैंकर में भरके बटिडा से बहादुरगढ जा रहा था। रात को वह हिसार कैंट के पास एक होटल पर सो गया। रविवार सुबह जब होटल से टैंकर लेकर चला तो कुछ दूर के बाद ही टैंकर में आग लग गईं

कूदकर बचाई जान: जैसेे ही टैंकर में आग लगी तो चालक ब्रैक लेकर कूद गया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन आग से तेल व टैंकर जल गया।

JAM HISAR
हाईवे पर लगा जाम
चालक ने फायर ब्रिगेड को फोन करके आग की जानकारी दी। वहीं वहां से गुजर रहे वाहनों के चालकों व लोगों की भीड़ मौके पर लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग बुझाते समय हाईवे पर जाम लग गया।