हरियाणा: प्रशासन की लापरवाही के कहें या फिर खनन खनन माफियाओं की गुंडागर्दी ।
सरेआम वाहन से कुलचने का प्रयास करना, सीधे टक्कर मारना आजकल आम होता जा रहा है।
कुछ समय प्रशासन की खनन माफियो की छुट ही आाज प्रशासन के गले की फांस बनता जा रहा है।Haryana News: बजट को लेकर CM खटटर ने किया मंथन, जानिए किन मंत्री ने क्या रखी मांग
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस को खुली छूट दी है। मंत्री ने कहा कि कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा, जो भी गैंग में शमिल होंगे सभी की गिरफ्तारी होगी। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर मंत्री ने एसपी-डीएसपी से कहा, ”मेरा नाम लो और ठोंक दो”.
ख्ननन माफियो पीछा कर रही डीटीओ की गाड़ी को भी ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इससे पहले कई केस हो चुकी है। मेवात मे डीएसपी को सरेआम डंपर ने कुचल दिया था।
Haryana News: ITI पास युवाओं के लिए रोजगार मेला 13
ट्रक को कब्जे में लिया गया
बलदेव नगर थाना के एसएसओ गौरव कुमार पुनिया ने बताया कि ट्रक का वजन ज्यादा होने की वजह से ड्राइवर के साथ डीटीओ कर्मचारी ट्रक में बैठ गया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।