Suspended: रेवाड़ी के डीसी ने शनिवार को गांव सुठानी में एक बडी कार्रवाई की है। जिसके चलते हरियाणा पंचायती राज एक्ट की धाराओं के तहत विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने व कृतों का पालन न करने के कारण एक साथ पांच पंचोंं को निलंबित कर दिया है।
जैसे गांवों में लोगो का सूचना मिली कि सुठानी में पांच पंचों को निलंबित कर दिया तो ये आग की तरह फैल गई। वार्ड नंबर 1 के पंच सत्येंद्र, वार्ड नंबर 4 की पंच सुशीला, वार्ड नंबर 5 की पंच सरिता, वार्ड नंबर 6 के पंच यशपाल व वार्ड नंबर 8 के पंच अतुल को किया निलंबित कर दिया गया है।
चुनाव पर रोक: उपायुक्त से भी आदेश दिया है सभी पंचों पर 6 वर्ष के लिए चुनाव लड़ने रोक लगा दी गई है। कोई भी पंच छ साल तक किसी प्रकार का कोई चुनाव नहीं लड सकेगा। सरपंच प्रदीप ने बताया कि प्रशासन की ओर आदेश मिल चुके है। पांचों पंचों को पदच्युत कर दिया गया है।