रेवाड़ी: गांवों में प्रतिभाओ की कमी नही है। मास्टर गेम संगठन द्वारा आयोजित 5वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन बाबा जिंदा खेल ग्राउंड डहीना में किया गया । इस प्रतियोगिता में सुल्तान के पौत्र राजपाल गोस्वामी से सराहनीय प्रदर्शन करते हुए गोल्ड अवार्ड जीता है।ठेकेदार को रेवाड़ी नपा जमीन पर कूडा व मलबा डालना पडा महंगा ?
बैडमिंटन कोच अमित जेई ने बताया कि राजपाल सुल्तान पहलवान का पौत्र है जिसके नाम पर सलमान खान की मशहूर सुल्तान फिल्म बनी है।डहीना में प्रतियोगिता में बुडौली के राजपाल गोस्वामी ने 40 आयुवर्ग में 200 मीटर और 400 मीटर में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता गांव का नाम रोशन किया है।
राजपाल शहीद भगतसिंह खेल स्टेडियम बुडौली में प्रैक्टिस करता है। खेल स्टेडियम में पहुंचने का राजपाल का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।ठेकेदार को रेवाड़ी नपा जमीन पर कूडा व मलबा डालना पडा महंगा ?
इस मौके पर बैडमिंटन कोच अमित जेई, पहलवान बिजय प्रधान, हवासिंह पटवारी, जितेंद्र डीपीई, गौरव गोस्वामी, आदि अनेक गणमान्य मौजूद रहे।