Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की तरफ से बेटियों के लिए अनेक तरह की सरकारी स्कीम चलाई जा रही है। इस राशि का उपयोग आप अपनी बेटी की पढ़ाई या फिर शादी के लिए कर सकते हैं। इस स्कीम में मिलने वाले ब्याज से ग्राहकों को मैच्योरिटी पर काफी बड़ा Fund मिल जाता है। फिलहाल सरकार की तरफ से इस स्कीम पर 8 फीसदी की दर से Interest दिया जा रहा है।Delhi News: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, इन वाहनों के प्रवेश पर रोक
इन योजनाओं के जरिए बेटियों को सहायता प्रदान की जाती है। आज हम इन्ही योजनाओं में शामिल एक स्कीम के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं। जिसका नाम है सुकन्या समृद्धि योजना. यह Scheme केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई है. यह Scheme पूरी तरह से Safe है.
Sukanya Samriddhi Yojana के तहत खोल सकते हैं बेटी का खाता
यदि आपकी भी 5 साल की बेटी है और आप उसके लिए Account खोलना चाहते हैं। तो आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट में यदि आप हर साल 50,000 का निवेश करते हैं तो Maturity पर आपकी बेटी कों 22 लाख से भी ज्यादा रुपये की रकम मिलेगी।
इस राशि का उपयोग आप अपनी बेटी की पढ़ाई या फिर शादी के लिए कर सकते हैं। इस स्कीम में मिलने वाले ब्याज से ग्राहकों को मैच्योरिटी पर काफी बड़ा Fund मिल जाता है। फिलहाल सरकार की तरफ से इस स्कीम पर 8 फीसदी की दर से Interest दिया जा रहा है।सावधान। रेवाड़ी की बसें अब इन रूटों पर हुई बंद ?
मिलेग 22 लख रुपए से भी ज्यादा
यदि आप हर साल अपनी बेटी के लिए 50,000 रुपये Invest करते हैं तो आपको साल 2039 तक इस सरकारी स्कीम में पैसा जमा करना होगा। इस पूरी अवधि के दौरान आप कुल 7,50,000 का Investment करेंगे. वहीं, इस पर आपको 14,94,845 रुपये ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे।
जब आपकी बेटी की उम्र 18 साल होगी तब आप उसके खाते से कुछ राशि निकाल सकते हैं। वहीं, साल 2045 में आपका अकाउंट मैच्योर हो जाएगा और उस वक्त आप पूरी अमाउंट निकाल सकते है। Maturity के समय आपको 7,50,000 रुपये Deposit के साथ में 14,94,845 रुपये ब्याज के भी मिलेंगे. यानी आपको कुल 22,44,845 रुपये प्राप्त होंगे।Dharuhera: परिवार पहचान पत्र में खामियो कों ठीक करवाने का अंतिम दिन आज
जानिए निवेश के नियम
बता दे कि इस सरकारी स्कीम में खाता खोलने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए, इस योजना में लगातार 15 साल तक निवेश किया जाता है। यह Joint Account होता है, जिसमें जब बच्ची 21 साल की हो जाती है।
तब खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं। आपको बता दें कि इस योजना पर किसी भी प्रकार का कोई Tax नहीं लगता। मान लीजिए आपकी बेटी की आयु 5 साल है और आप उसके लिए 2024 से निवेश करना शुरू करते हैं।