Sucide in Rewari : बेरोजगारी से परेशान युवक ने लगाई फांसी
धारूहेड़ा: सुनील चौहान। यहां की करण कुंज सोसाइटी में किराए पर रह रहे एक श्रमिक ने बेरोजगारी से तंग आकर अपने कमरे में पंखे के हुक से लटक कर फांसी लगा ली। थाना सेक्टर 6 पुलिस ने बताया कि कानाराम अपने भाई अमित कुमार उम्र 25 साल के साथ करण कुंज में रह रहा है वह मूल रूप से पटना के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि अमित कुमार कई दिनों से रोजगार की तलाश में भटक रहा था। रोजगार नहीं मिलने से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान पर सामान्य कार्रवाई करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।