Kharkada college : हिमाचल के मनाली में आयोजित एडवेंचर शिविर में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली छात्राओ का कालेज पहुचंने पर सम्मानित किया गया। कालेज प्राचार्या डा दयवति ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय खरखडा की छात्रा यूनिट की ओर से महक व मनीषा ने भाग लिया था।Kharkada college
दोनो छात्राओ ने 350 किलोमीटर की ट्रेकिंग व 1200 फीट की उचाई पर चढाई करके नया रिर्कोड कायम किया हैं। इस उपलब्धि के लिए शिविर में उनका सम्मानित किया गया वहीं कालेज पहुचने पर प्राचार्य की ओर से दोनो को प्रशंसा पत्र देकर सम्मनित किया गया।
इस मौके पर डा रामनिवास, दीपक, कविता यादव, खुशी, भारत भूषण, राजश्री, प्रदीप, सरिता, मनुकुमार आदि मौजूद रहे। Kharkada college
धारूहेड़ा: एडवेंचर केंप में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित

















