Haryana news: बजरंग दल के कार्यकर्ता श्रीकांत के बच्चे को कब्र से निकाला, पोस्टमार्टम से होगा खुलासा कैसे हुई मौत

shirkat

हरियाणा: भरतपुर के दो युवको के लोहारू मे बोलेरो मे मिले जले हुए शव को लेकर मामला पेचिदा होता जा रहा है। राजस्थान के घाटमीका मामले में आरोपी श्रीकांत के मृत शिशु के शव के डीएसपी सतीश कुमार की मौजूदगी में बाहर निकाला गया।Haryana Political News: कैप्टन अजय यादव ने धारूहेड़ा में निकाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

बता दें कि बीते दिनों भिवानी में बोलेरो में मिले नरकंकाल मामले में बजरंग का दल के कार्यकर्ता श्रीकांत पर आरोप लगा है। जिसकी पकड़ के लिए पुलिस उसके घर गई थी,लेकिन वह नहीं मिला था।

गर्भवती पत्नी पर मारपीट का आरोप: उसके परिजनों का कहना है उसकी गर्भवती पत्नी के साथ मार पीट की गई, जिसके अगले दिन उसने शिशु को जन्म दिया तो वह मृत पैदा हुआ।

 

परिजनों ने राजस्थान पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके पिटाई से महिला को चोट लगने से शिशु की मौत हुई है।Haryana News: विहिप ने सौपा ज्ञापन, बिना सबूत आरोप लगाना नहीं करेंंगे बर्दास्त

कल होेगा पोस्टमार्टम्‘ महिला की शिकायत पर संज्ञान में लेते हुए डीएसपी के नेतृत्व में परिजनों के साथ जाकर कब्र से शिशु के शव को बाहर निकाला गया है। साथ ही मेडिकल कॉलेज नलहड़ शवगृह में रखवा दिया गया है। सोमवार को उसके शव का पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम के बाद साफ हो जाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है।