Sports News: रेवाड़ी ब्लॉक स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का कैलेंडर जारी, जानिए किस दिन क्या होगा खेल

SPORTS

Sports News: शिक्षा विभाग ने ब्लॉक स्तरीय रेवाड़ी ब्लॉक का स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसके बाद खिलाड़ियों ने भी अपनी कमर कस ली है। ब्लॉक में 16 अगस्त से प्रतियोगिताएं शुरू होंगी, जो 22 अगस्त तक चलेंगी।

 

बीईओ सत्यपाल धूपिया ने बताया कि शिक्षा विभाग ने रेवाड़ी ब्लॉक के लिए स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का कैलेंडर जारी किया गया है, जिसको लेकर सभी खिलाड़ी तैयार हैं। शिक्षकों व स्कूल मुखियाओं को खिलाड़ियों को तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं।

इन प्रतियोगिताओं में बॉयज व गर्ल्स कैटेगरी में खिलाड़ी अंडर- 11, 14, 17 व 19 की कैटेगरी में दम दिखाएंगे, जिसको लेकर खिलाड़ियों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। 16 अगस्त बॉयज कैटेगरी में फेंसिंग का आयोजन अंडर- 14, 17 व 19 में राव तुलाराम स्टेडियम में, जिम्नास्टिक का अंडर- 11, 14, 17, 19 में राव तुलाराम स्टेडियम में, शूटिंग का 14, 17, 19 में सेक्टर-4 स्थित संस्थान में, नेटबॉल का 14, 17, 19 में ततारपुर इस्तमुरार स्कूल में किया जाएगा। Sports News

SPORTS

गर्ल्स कैटेगरी में फेंसिंग का 14, 17, 19 में राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में, जिमनास्टिक का 11, 14, 17, 19 में राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में, शूटिंग का 14, 17, 19 में सेक्टर 4 संस्थान में, नेटबॉल का 14, 17, 19 में ततारपुर इस्तमुरार स्कूल में आयोजन होगा।
विज्ञापन

 

बॉयज कैटेगरी में बॉक्सिंग का होगा आयोजन:

17 अगस्त बॉयज कैटेगरी में बॉक्सिंग का 14, 17, 19 में महाराजा अग्रसेन स्कूल रेवाड़ी में, टेबल टेनिस का 14, 17, 19 में सतीश पब्लिक स्कूल रेवाड़ी में, योगा का 11, 14, 17, 19 में बीकानेर स्कूल में, कबड्डी का 11, 14 में हंसाका स्कूल में, खो-खो का 11, 14 में हांसाका का स्कूल में, वॉलीबॉल का 14,17 में माउंट हेरीटेज स्कूल दिल्ली रोड में, बास्केटबॉल का 19 में रावतुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में, फुटबॉल का 14, 17, 19 में राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में,

चैस का 11, 14, 17, 19 में यदुवंशी शिक्षा निकेतन ढोहकी में, क्रिकेट का अंडर 17 में टैगोर पब्लिक स्कूल जाडरा में, बैडमिंटन का 14, 17, 19 में को स्वरांजलि पब्लिक स्कूल रेवाड़ी में, रेसलिंग का 11, 14, 17, 19 में को खटावली स्कूल में किया जाएगा। वहीं, गर्ल्स कैटेगरी में टेबल टेनिस का 14, 17, 19 में सतीश पब्लिक स्कूल रेवाड़ी में, खो-खो का 11, 14, 17 में हांसाका स्कूल में, वॉलीबॉल का 14,17 में माउंट हेरीटेज स्कूल दिल्ली रोड में, बास्केटबॉल का 19 में राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में, रेसलिंग का 11, 14, 17, 19 में खटाली स्कूल में आयोजन होगा।SPORTS

ताइक्वांडो का 14, 17, 19 में स्वरांजलि स्कूल में, स्केटिंग का 11,
14, 17, 19 में डीपीएस रेवाड़ी में, कबड्डी का 19 में माउंट हेरीटेज स्कूल दिल्ली रोड में, खो-खो का 17 में हंसाका स्कूल में, वॉलीबॉल का 19 में माउंट हेरीटेज स्कूल दिल्ली रोड में, बास्केटबॉल का 14, क्रिकेट का 14, 17, 19 में टैगोर पब्लिक स्कूल जाडरा में, हैंडबॉल का 14, 17, 19 में राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में किया जाएगा। वहीं, गर्ल्स कैटेगरी में स्केटिंग का 11, 14, 17, 19 में डीपीएस रेवाड़ी में, Sports News

बीकानेर स्कूल में, ताइक्वांडो का 14, 17, 19 में स्वरांजलि पब्लिक स्कूल रेवाड़ी में, वॉलीबॉल का 19 में माउंट हेरीटेज स्कूल दिल्ली रोड में, फुटबॉल का 14, 17, 19 में राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में, चैस का 11, 14, 17, 19 में जैन पब्लिक स्कूल रेवाड़ी में, हैंडबॉल का 14, 17, 19में राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में, क्रिकेट का 17, 19 में टैगोर पब्लिक स्कूल जाडरा में आयोजन किया जाएगा।

21 अगस्त : बॉयज कैटेगरी में कबड्डी का 17 में टैगोर स्कूल में, खो-खो का 19 में हंसाका स्कूल में, एथलेटिक्स का 11, 14, 17, 19 में राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में आयोजन किया जाएगा। वहीं, गर्ल्स कैटेगरी में खो-खो का 19 में हांसाका स्कूल में, बास्केटबॉल का 14,17 में टैगोर पब्लिक स्कूल जाडरा में,

बैडमिंटन का 14, 17, 19 में स्वरांजलि पब्लिक स्कूल रेवाड़ी में आयोजन होगा। वहीं, 22 अगस्त को कबड्डी का 11, 14, 17, 19 में जीएलएच स्कूल रेवाड़ी बोलनी रोड में, एथलेटिक्स 11, 14, 17, 19 में राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। Sports News