Special Train for Khatu shyam: खाटू श्याम जाने वाले भक्तों के लिए बडी राहत भरी न्यूज है । बता दे कि निर्जला एकादशी नपर बढती भीड को देखते हुए रेलवे ने खाटू श्याम जाने वाले भक्तों के लिए स्पेशल तीन दिन स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। बता दे कि ये स्पेशल ट्रेनें रेवाड़ी से रिंगस तक संचालित होगी।
उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेलवे द्वारा खाटू श्याम बाबा के एकादशी मेले पर होने वाली भीड को लेकर ही रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। Special Train for Khatu shyam
गाड़ी संख्या 09633, रेवाड़ी- रिंगस मेला स्पेशल रेलसेवा 5 जून से शुरू हो चुकी है, जो 7 जून तक (3 ट्रिप) चलेगी।
यह ट्रेन रेवाड़ी से 22.50 बजे रवाना होकर अगली रात 1 बजकर 35 बजे रिंगस पहुंचेगी। यह ट्रेन नारनौल में रात 12 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09634, रिंगस – रेवाड़ी मेला स्पेशल रेलसेवा आज (छह जून से) शुरू होगी। यह रिंगस से रात 2.20 बजे रवाना होकर सुबह 5.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। Special Train for Khatu shyam
यहां होग ठहराव’ बता दे इन ट्रेनों का अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट एवं माधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। Special Train for Khatu shyam

















