Sonipat Crime: अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए बार फिर हरियाणा पुलिस की किरकरी हो गई है। हरियाणा पुलिस को चकमा देकर हिमांशु भाऊ गैंग का कारिंगदा व शार्प शूटर अमन भैंसवाल जुड़ा विदेश भाग गया है। बताया जा रहा है कि उसने फर्जी पार्टपोट बनाया है।
एक करोड़ की रंगदारी थी मांगी: बता दे कि कुछ दिन बाद ही रोहतक के सांपला में सीताराम हलवाई के यहां बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इससे पहले एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। Sonipat Crime
नही मिली रंगदारी तो की फायरिंग: पुलिस ने बताया कि वहां पर बदमाशों ने पहले हलवाई की दुकान पर पर्ची फेंक कर रंगदारी मांगी थी। रंगदारी मांगने में अमन भैंसवाल ग्रुप का नाम सामने आया था। Sonipat Crime
जानिए कौन है अमन: बता दे अमन भैंसवाल कुख्यात बदमाश है वह भाऊ गैंग से जुड़ा हुआ है। अब वह जमानत पर बाहर चल रहा था। उसने दिल्ली के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया ओर पुलिस को चकमा देकर विदेश फरार हो गया है। Sonipat Crime
जागी पुलिस: जब पुसिस को पता चला कि अमन भैंसवाल विदेश भाग गया है। अब विदेश भागने की सूचना पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सदर थाना गोहाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। Sonipat Crime
कई मामले है दर्ज: बता दे कि गांव भैंसवाल कलां के अमन पर विभिन्न थानों में अमन भैंसवाल पर हत्या समेत सात मामले दर्ज हैं। वह फिलहाल जमानत पर चल रहा था। अब विदेश मे जाने पर पुलिस के इसे लाना चुनौती बन गया है। Sonipat Crime