मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: आतंकियों के सर्च अभियान में सिरसा का जवान हुआ शहीद, दो महिने पहले ही हुई थी शादी-Best24news

On: April 17, 2022 10:10 AM
Follow Us:

Best24News, Haryana:  जिला सिरसा के गांव भावदीन का जवान निशान सिंह (26) आतंकियों   ( Shaheed nishan Singh)  के सर्च ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से शहीद हो गया। जवान की करीब 2 महीने पहले ही शादी हुई थी। परिजनो का शहादत पर गर्व हैं। शहीद का पार्थिव शरीर रविवार शाम तक पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है।

Rewari News: फाईलों में ‘दफन’ हुए धारूहेडा पार्षदों के ‘प्रस्ताव’… जानिए क्यों ?- best24news

2013 में सेना में हुआ था भर्ती
सिरसा के गांव भावदीन का निशान सिंह (26) वर्ष 2013 में सेना में भर्ती हुआ था। अभी वह लांसनायक के पद पर तैनात था। 19 राष्ट्रीय राइफल के जवान निशान सिंह की शादी को अभी 2 महीने ही हुए थे कि रविवार को परिजनों को उनकी शहादत की सूचना मिली। इसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया और लोग शहीद के आवास पर जुटने शुरू हो गए हैं।

यह भी पढ़ें  Rewari news: कागजो में उलझा रेवाडी कन्या विद्यालय भवन निर्माण, पूर्व विधायक कापडीवास ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

 

उनके परिवार में माता, पिता, छोटा भाई और तीन बहने हैं। जिनमें से एक की शादी हो चुकी है।
SBI से बड़ी ठगी का ‘नटवरलाल’ दस साल बाद काबू, राजस्थान के किसानों को धारूहेडा से दिलाए थे 4 करोड 52 लाख के लोन

sirsa
शहीद निशान सिंह का फाइल फोटो।

आतंकियों की  लगी गोली
निशान सिंह फिलहाल दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में तैनात था। अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके के वाटनार गांव में शनिवार देर शाम को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने गांव की घेराबंदी की थी। इसके बाद आतंकवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान गोली लगने से निशान सिंह शहीद हो गया।

यह भी पढ़ें  हरियाणा में अब मरीजों को भी मिलेगी तीन हजार रूपए पेंशन, जानिए कैसे ?

Electric Bus Factory: हरियाणा के पलवल में 80 एकड़ में लगेगी इलेक्ट्रिक बस फैक्टरी… रोजगार ही रोजगार
शहीद निशान सिंह का पार्थिव शरीर कश्मीर से शाम तक गांव भावदीन पहुंचेगा। हवाई जहाज से बठिंडा तक शहीद का पार्थिव शरीर लाया जाएगा। इसके बाद करीब तीन बजे तक गांव के बस स्टैंड पर शव पहुंचेगा। शहीद जवान को सेना की ओर से स

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now