Dharuhera: नगर पालिका की टीम ने सोमवार को अभियान चलाते हुए पॉलिथीन रखने वाले 9 दुकानदारों के चालान काटे। इतना ही नहीं इन दुकानदारों पर 4500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं अतिक्रमण को लेकर भी तीन दुकानदारों के चालान किया। टीम के बाजार पहुंचने पर दुकानदारो मे अफरा तफरी मच गई।
बता दे कि सोमवार को सेनेटरी इंस्पेक्टर विनय कोशिक, दरोगा शंकर, राजबीर, अनिल, तेजसिंह, वेद प्रिय, प्रवीण कुमार बाजार मे पहुचें तथा जांच शुरू की। इस दौरान उन्होंने पॉलिथीन की जांच की तो 75 माइक्रॉन से कम मोटाई की पॉलिथीन रखने वाले 9 दुकानदारों के चालान किए तथा पोलीथीन जबत की।

उन्होंने कहा कि पॉलिथीन के चालान प्रतिदिन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण बचाव के लिए पेलिथीन रखने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। बार बार मुनादी करवाई जा रही है तथा लोगों को पोलिथीन को उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
वहीं तीन दुकानदारो के अतिक्रमण को लेकर चालान किए। सचिव मोहित कुमार ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। आमजन से अतिक्रमण नहीं करने व पोलीथीन नहीं रखने की अपील की है।

















