मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

सेशन कोर्ट का बड़ा फैसला: कहा- सहमति से बनाए गए संबंध दुष्कर्म नहीं, आरोपी बरी

On: April 17, 2022 4:05 PM
Follow Us:

Best24news, Haryana:  सेशन कोर्ट ने कहा कि अगर पीडिता ने सहमति से संबध बनाए है तो वह दुष्कर्म नहीं है। इतना ही अदालत ने दुष्कर्म के आरोपी को तुरंत प्रभाव से बरी कर दिया। इलाके में यह फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगो का कहना है इतना सटीक फैसला शायद ही पहले कभी हुआ हो।

गर्मी से राहत नहीं, इन राज्यो में रहेगा लू का प्रकोप-Best24News

कोर्ट ने कहा कि पीड़िता का आचरण बताता है कि उसने सहमति से आरोपी से संबंध बनाए और बाद में उसने मुकदमा दर्ज करवाने के लिए स्टोरी गढ़ी।
Haryana Pension Scheme: हरियाणा में विधायकों को नहीं मिलनी चाहिए पेंशन, अभय चौटाला ने दिया से ब्यान
फतेहाबाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश व फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज बलवंंत सिंह की अदालत ने दुष्कर्म के एक मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी को बरी कर दिया। शनिवार को अदालत ने अपने आदेशों में टिप्पणी करते हुए कहा कि सहमति से बनाए गए संबंध दुष्कर्म नहीं हो सकते।
Night domination: 1875 वाहनों की हुई जांच, 36 के चालान, 4 को किया इम्पाउंड -Best24news
कोर्ट ने कहा कि पीड़िता कई महीनों से आरोपी की कैंटीन में काम करती थी। उसका कहना है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया, जबकि वह पहले से शादीशुदा था।

यह भी पढ़ें  Haryana news : हरियाणा सरकार के पास भेजी 32 अवैध कॉलोनियों में से 18 रद्द, 14 को हाउस के माध्यम से भेजने के आदेश

यमुना नदी में डूबे 2 युवक: नहाने आए थे 6 दोस्त, तलाश में जुटी पुलिस-गोताखोरों की टीम
कोर्ट ने कहा कि यह पीड़िता का भी दायित्व बनता है कि संबंध में खुद को समर्पित करने से पहले कैंटीन में आने वाले आरोपी क्लाइंट से इस बात की तस्दीक कर लेती कि आरोपी कुंवारा है या शादीशुदा। कोर्ट ने कहा कि पीड़िता का आचरण बताता है कि उसने सहमति से आरोपी से संबंध बनाए और बाद में उसने मुकदमा दर्ज करवाने के लिए स्टोरी गढ़ी।

यह भी पढ़ें  Haryana Pollution: जहरीली हवा से परेशान लोग, गुरुग्राम के लोग वायु प्रदूषण से बेहाल

 

जूस पिलाकर बेहोश किया, इसके बाद किया रेप: टोहाना पुलिस ने 15 जून 2019 को गिल्लांवाली ढाणी, टोहाना निवासी दलीप के विरूद्ध एक महिला की शिकायत पर एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। पीडि़ता का आरोप था कि वह एक स्कूल में जॉब की तलाश में गई थी। वहां उसकी स्कूल की कैंटीन ठेकेदार दलीप से मुलाकात हो गई।

सीएनजी कार में लगी आग, धू धू कर जली, कार से कूदकर तीनो ने बचाई जान-Best24News

दलीप ने उसे टोहाना शहर में कमरा किराए पर दिलवा दिया और एक दिन वह जूस लेकर आया, जूस पीते ही बेहोश हो गई। दलीप ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह कई महीनों तक उससे दुष्कर्म करता रहा। जब वह गर्भवती हो गई तो दलीप ने गर्भपात करवा दिया। जब उसने शादी के लिए कहा तो दलीप ने बताया कि वह तो शादीशुदा है।

यह भी पढ़ें  Narendra Mountaineering: 12 साल की उम्र में नरेन्द्र ने की पर्वतारोहण की शुरूआत, अब देनाली फतह की तैयारी

Rewari crime: नहीं थम रही अवैध हथियारों की तस्करी, फिर दो दबोचे-Best24news
पीड़िता सहमति से आरोपी के साथ संबंध में थी : कोर्ट

कोर्ट में महिला के आरोपों के जवाब में आरोपी की पत्नी भी पेश हुई और बताया कि उन्होंने पीड़िता को किश्तों पर फ्रिज दिलवाया था और किश्तें भी खुद भरी थीं. पीड़िता अच्छी तरह से जानती थी कि दलीप विवाहित है. महिला जिस मकान मे किराए पर रहती थी उसके मकान मालिक ने भी कोर्ट में गवाही दी कि दलीप एक बार कमरा दिलवाने आया था, उसके बाद उसने कभी दलीप को वहां नहीं देखा. कोर्ट ने कहा जब यह साबित हो गया है कि पीड़िता सहमति के साथ आरोपी के साथ संबंध में थी, उसके बाद मेडिकल एविडेंस आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं.

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now